उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 14 मार्च होली को प्रदेश के 25 जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान गरज- चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इसी तरह होली दहन के बाद शुक्रवार तड़के सुबह लखनऊ समेत यूपी के तमाम जिलों में हल्की बारिश भी हुई. हालांकि मौसम विभाग ने भी होली के दिन प्रदेश में बारिश की आशंका जताई थी. शुक्रवार को प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी होने के साथ ही कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और रामपुर समेत कई जिलों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.
वहीं प्रदेश के तापमान की बात करें तो सूबे के कई जिलों में तापमान बढ़ा हुआ है. झांसी में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है. इसके अलावा वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, बरेली, मेरठ में भी अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 14 मार्च को बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. साथ ही मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार है.
इसके अलावा 15 मार्च को भी प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इसी तरह 16 मार्च को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 17, 18 और 19 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस अवधि में प्रदेश में किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है.
यूपी के कई जिलों में न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में तेजी से उछाल आया है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस रहा. लखनऊ में 18.7℃ न्यूनतम और 33.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. झांसी में 20.1℃, बाराबंकी में 20.4℃, लखीमपुर खीरी में 20℃, फतेहगढ़ में 20℃ और आगरा ताज में 19.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि झांसी में 39.5℃, हमीरपुर में 36.2℃ और प्रयागराज में 36.3℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार बताते हैं कि अगले 24 घंटों के बाद यूपी के अलग अलग जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी थोड़ा लुढ़क सकता है. इस साल गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अप्रैल-मई में भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए लोगों को पहले से ही सतर्क रहने और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने की जरूरत है.
ये भी पढे़ं-
Himachal: पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में बारिश के साथ गिरे ओले, इन फसलों को हुआ खासा नुकसान