उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई टेंशन, बारिश पर आया लेटेस्ट अपडेट, जानें 11 अगस्‍त 2025 को कैसा रहेगा UP का मौसम

उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई टेंशन, बारिश पर आया लेटेस्ट अपडेट, जानें 11 अगस्‍त 2025 को कैसा रहेगा UP का मौसम

UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में हलचल और वहां बनने वाले निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 24 घंटे बाद यूपी के दोनों ही संभाग में अच्छी बारिश के आसार दिख रहे हैं. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी.

उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी.उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Aug 11, 2025,
  • Updated Aug 11, 2025, 7:18 AM IST

सावन के बाद अब भादो का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. बारिश के बाद तेज धूप निकलने से लोग गर्मी और उमस से परेशान है. मौसम विभाग की माने तो 11 अगस्त यानी सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट नहीं जारी हुआ है. संभावना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ सकती है.

आईएमडी के अनुसार, सोमवार को वाराणसी, प्रयागराज, कौशाम्बी, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में भारी बारिश की आशंका है. फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, जौनपुर, भदोही और गाजीपुर सहित कई जिलों में वज्रपात की संभावना है और इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज छिटपुट बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. हालांकि अगले 24 घंटे बाद यहां अच्छी बारिश हो सकती है. कानपुर में भी थोड़े बादल छाए रहेंगे, लेकिन आज बारिश की यहां कम ही संभावना है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 12 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. लेकिन पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इसी क्रम में 13 और 14 अगस्त को प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. इस अवधि में दोनों हिस्सों में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 16 अगस्त को सिर्फ पूर्वी यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में हलचल और वहां बनने वाले निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 24 घंटे बाद यूपी के दोनों ही संभाग में अच्छी बारिश के आसार दिख रहे हैं. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी.

बता दें कि रविवार को कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गई है जिसमें सबसे ज्यादा बलिया में 73.3 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है. अलीगढ़ में 10.4 मिमी, मुजफ्फरनगर में 2.2 मिमी, बरेली में 4.5 मिमी, झांसी में 5.4 मिमी, बस्ती में 5.3 मिमी, चुर्क में 3.4 मिमी, कानपुर शहर में 0.2 मिमी, आगरा ताज में 0.4 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

वहीं लखनऊ में 34.1℃ अधिकतम और 26.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वाराणसी बीएचयू में 35.4℃, प्रयागराज में 34.4℃, अलीगढ़ में 29.8℃, मुजफ्फरनगर में 33℃, मेरठ में 34.6℃ और हमीरपुर में 34.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ सकती है.

ये भी पढे़ं-

गढ़मुक्तेश्वर में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, घाटों से सटे गांवों में घुसा गंगा का पानी 

धान खरीद घोटाला: 6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में पहली बड़ी गिरफ्तारी, हुए हैरतअंगेज खुलासे

Palm Oil Farming: सब्सिडी और कमाई लाखों में! इस राज्य के किसानों के लिए 'ATM' बनकर उभर रही पाम ऑयल की खेती

MORE NEWS

Read more!