Weather Update: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, 9 से 13 दिसंबर तक इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, 9 से 13 दिसंबर तक इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

IMD के मुताबिक, 9 से 13 दिसंबर, 2025 के बीच देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में तापमान गिरेगा. इस खबर में, पूरे देश के लिए मौसम का डिटेल्ड अनुमान, कोल्ड वेव से प्रभावित राज्यों और मछुआरों के लिए चेतावनी के बारे में जानें.

कैसा रहेगा आज का मौसम?कैसा रहेगा आज का मौसम?
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Dec 09, 2025,
  • Updated Dec 09, 2025, 6:05 AM IST

दिसंबर की ठंड अब पूरे देश में महसूस होने लगी है, और आने वाले दिनों में यह ठंड और तेज होने वाली है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने 9 से 13 दिसंबर तक कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और तेज हवाओं को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. उत्तर से लेकर पूर्वोत्तर और मध्य भारत तक तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. सुबह–सुबह कोहरे की चादर और दिनभर सर्द हवाएं लोगों को कंपकंपी का एहसास कराएंगी. ऐसे में जानिए, अगले कुछ दिनों में आपके राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है.

उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में कड़ाके की ठंड

IMD के मुताबिक 9 से 12 दिसंबर के दौरान मध्य भारत, उससे सटे पूर्वी राज्यों और उत्तरी पेनिनसुलर क्षेत्रों में ठंड की स्थिति बनी रहेगी. 10 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत में भी ठंड की नई लहर शुरू होगी और 12 दिसंबर तक इसका असर दिखाई देगा. कई राज्यों में सुबह और रात के समय न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है.

पूर्वोत्तर राज्यों में घना कोहरा

असम और मणिपुर में 9 से 13 दिसंबर तक सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा में 9 और 10 दिसंबर को कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. इस दौरान विजिबिलिटी काफी कम रहेगी, जिससे सड़क यातायात पर असर पड़ सकता है. यात्रियों को सावधानी के साथ सफर करने की सलाह दी गई है.

मौसम पर असर डालने वाले मुख्य सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, अभी कई वेदर सिस्टम एक्टिव हैं. पूर्वी बांग्लादेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जबकि उत्तरी पाकिस्तान और आस-पास के इलाकों में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है. बंगाल की खाड़ी में एक ट्रफ भी है, जो दक्षिण-पूर्वी इलाकों के मौसम पर असर डाल रहा है. इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी भारत में 115 km/h तक की हवाओं के साथ एक तेज़ जेट स्ट्रीम बह रही है. 13 दिसंबर को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के पश्चिमी हिमालयी इलाकों पर असर डालने की उम्मीद है.

अंडमान-निकोबार में गरज के साथ तेज हवाएं

मौसम विभाग ने बताया कि 8 से 10 दिसंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज–चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे समुद्री गतिविधियों पर असर पड़ सकता है.

कैसा रहेगा तापमान

पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 5°C से नीचे चला गया. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में तापमान 5-10°C के बीच रहा. देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान पंजाब के फरीदकोट और गुरदासपुर में 4.5°C दर्ज किया गया.

आने वाले दिनों में तापमान का पूर्वानुमान

अगले 2 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में और 2°C की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मध्य भारत में अगले 4 दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद हल्की बढ़ोतरी संभव है. महाराष्ट्र में ठंड और बढ़ेगी तथा तापमान में 2-3°C की गिरावट हो सकती है. गुजरात, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में तापमान लगभग स्थिर रहने का अनुमान है.

किन राज्यों में पड़ेगी ठंड की लहर

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 9 से 12 दिसंबर के बीच ठंड की लहर की संभावना है. पंजाब में 10 से 12 दिसंबर, जबकि विदर्भ और तेलंगाना में 9 और 10 दिसंबर को ठंड की स्थिति गंभीर हो सकती है. 11 और 12 दिसंबर को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है.

मछुआरों के लिए चेतावनी

8 से 13 दिसंबर के बीच अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं और ऊंची लहरें उठने का अनुमान है. कोमोरिन क्षेत्र, गल्फ ऑफ मन्नार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और तमिलनाडु-पुडुचेरी तट के आसपास समुद्री गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने की सलाह दी गई है. श्रीलंका तट के पास भी 8 और 9 दिसंबर को समुद्र में जाना जोखिमपूर्ण हो सकता है.

ये भी पढ़ें: 

Makhana Board: यूपी में मखाना मिशन की शुरुआत, सुपरफूड की खेती को मिलेगा बढ़ावा
Rabi Crops: रबी बुआई में जोरदार छलांग, गेहूं में 24% उछाल तो दलहन–तिलहन में मामूली बढ़त

MORE NEWS

Read more!