भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवा के असर के कारण आगामी दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है. मंगलवार शाम को तेज हवाओं के चलने से बुधवार सुबह मौसम थोड़ा ठंडा रहा. फिलहाल आने वाले दिनों में दोपहर के समय धूप निकलने का सिलसिला जारी रहने वाला है. इसके चलते प्रदेश में दो दिन बाद गर्मी और बढ़ सकती है. वहीं पछुआ हवा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. तेज रफ्तार से पछुआ हवा चलने से फसलों की नमी गायब होती जा रही है. नमी खत्म होने से गेहूं, जौ व सरसों की फसलें सूखने लगी हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 5 मार्च यानी बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 6 मार्च को भी मौसम साफ रहने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. उसके बाद प्रदेश में तेज हवा नहीं चलेगी. IMD के मुताबिक 7, 8, 9 और 10 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में रहेंगे.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज हवा चलेगी. साथ ही, तापमान में गिरावट हो सकती है. उन्होंने बताया कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. वहीं बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक की माने तो गुलाबी सर्द का सिलसिला जारी रहने वाला है. रात और सुबह भोर में गुलाबी सर्द होगी. दिन के समय इसी तरह धूप निकलती रहेगी. दो दिन बाद गर्मी बढ़ सकती है.
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी में सबसे कम तापमान नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वाराणसी के अलावा प्रयागराज, हमीरपुर, लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर में भी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. वहीं, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
ये भी पढे़ं-