यूपी में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई किसानों की चिंता, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

यूपी में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई किसानों की चिंता, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

UP Weather Update: यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी में सबसे कम तापमान नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया.

तेज हवाओं के असर से तापमान में कमी के आसारतेज हवाओं के असर से तापमान में कमी के आसार
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Mar 05, 2025,
  • Updated Mar 05, 2025, 7:17 AM IST

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है.  मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवा के असर के कारण आगामी दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है. मंगलवार शाम को तेज हवाओं के चलने से बुधवार सुबह मौसम थोड़ा ठंडा रहा. फिलहाल आने वाले दिनों में दोपहर के समय धूप निकलने का सिलसिला जारी रहने वाला है. इसके चलते प्रदेश में दो दिन बाद गर्मी और बढ़ सकती है. वहीं पछुआ हवा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. तेज रफ्तार से पछुआ हवा चलने से फसलों की नमी गायब होती जा रही है. नमी खत्म होने से गेहूं, जौ व सरसों की फसलें सूखने लगी हैं.

यूपी में 30KM की रफ्तार से चलेंगी पछुआ हवाएं

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 5 मार्च यानी बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 6 मार्च को भी मौसम साफ रहने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. उसके बाद प्रदेश में तेज हवा नहीं चलेगी. IMD के मुताबिक 7, 8, 9 और 10 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में रहेंगे.

आने वाले दिनों में तापमान में हो सकती है गिरावट

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज हवा चलेगी. साथ ही, तापमान में गिरावट हो सकती है. उन्होंने बताया कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. वहीं बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक की माने तो गुलाबी सर्द का सिलसिला जारी रहने वाला है. रात और सुबह भोर में गुलाबी सर्द होगी. दिन के समय इसी तरह धूप निकलती रहेगी. दो दिन बाद गर्मी बढ़ सकती है. 

नजीबाबाद में सबसे ज्यादा ठंड

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी में सबसे कम तापमान नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वाराणसी के अलावा प्रयागराज, हमीरपुर, लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर में भी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. वहीं, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

ये भी पढे़ं-

जम्‍मू-कश्‍मीर समेत कई राज्‍यों में होगी बारिश, गोवा-कोंकण में गर्मी-उमस का दिखेगा असर, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

Gardening Tips: गर्मी का दिन आते ही गार्डन में करें ये 4 बदलाव नहीं तो सूख जाएंगे पौधे, उठाना होगा नुकसान

 

MORE NEWS

Read more!