जम्‍मू-कश्‍मीर समेत कई राज्‍यों में होगी बारिश, गोवा-कोंकण में गर्मी-उमस का दिखेगा असर, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

जम्‍मू-कश्‍मीर समेत कई राज्‍यों में होगी बारिश, गोवा-कोंकण में गर्मी-उमस का दिखेगा असर, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में छिटपुट गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से और हरियाणा, चंडीगढ़ में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर हल्की या मध्यम बारिश और बर्फबारी हाेने की संभावना है. 

Advertisement
जम्‍मू-कश्‍मीर समेत कई राज्‍यों में होगी बारिश, गोवा-कोंकण में गर्मी-उमस का दिखेगा असर, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेटबारिश के लिए IMD का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, निचले से ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों में एक गर्त के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ चल रहा है. यह समुद्र तल से 5.8 किमी की धुरी के ऊपर मौजूद है. जिसके कारण आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में छिटपुट गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से और हरियाणा, चंडीगढ़ में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर हल्की या मध्यम बारिश और बर्फबारी हाेने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, 3-6 के दौरान कोंकण और गोवा में और 4-7 मार्च के दौरान तटीय कर्नाटक में गर्मी और उमस रहने की संभावना है. 

दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी

बीते दिन दिल्ली/एनसीआर में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री तक की मामूली गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 से 28 डिग्री सेल्सियस और 09 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा और ज्‍यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य के करीब रहा. आसमान साफ रहने के साथ ही उत्तर-पश्चिम दिशा से 16 से 18 किमी प्रति घंटे से कम गति से हवाएं चलीं.

आज भी चलेंगी तेज हवाएं

वहीं, आज की बात करें तो न्‍यूनतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी और अध‍िकतम तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिल सकती है. आसमान साफ ​​रहेगा और सुबह के समय धुंध छाई रह सकती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस और और न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

सुबह के समय मुख्य सतही हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से 08-10 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी. इसके बाद दोपहर के समय हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 18-20 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. शाम और रात के समय यह उत्तर-पश्चिम दिशा से 12 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.

फिर बनेगा नया पश्चिमी विक्षोम

वहीं, 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. जिसके चलते 9 मार्च को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर हल्की से लेकर मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

किसानों के लिए एडवाइजरी

मौसम विभाग के डिवीजन एग्रोमेट ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब में किसानों और बागवानों को फलों के बागों और सब्जियों के पौधों को यांत्रिक क्षति से बचाने के लिए ओलावृष्टि जाल या ओलावृष्टि कैप का इस्‍तेमाल करने की सलाह दी है. वहीं, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में खड़ी फसलों के खेतों से अतिरिक्त पानी निकाल के लिए कहा है.

एग्रोमेट ने भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में, शाखाओं से बर्फ हटाने के लिए फल देने वाले पेड़ों को हिलाने की सलाह दी है. इसके अलावा तटीय कर्नाटक में, गर्मी की लहरों से बचाने के लिए शाम को खड़ी फसलों में हल्की और लगातार सिंचाई करने को कहा है. वहीं, कटी हुई उपज को सुरक्षित स्थानों पर रखने या खेतों में तिरपाल की चादरों से ढकने की सलाह दी है.

आईएमडी ने मछुआरों के लिए जारी की चेतावनी

आईएमडी ने मछुआरों के लिए भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि मालदीव, लक्षद्वीप क्षेत्रों और आसपास के दक्षिण-पूर्वी अरब सागर, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र से सटे, दक्षिण श्रीलंका तट पर 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें -

POST A COMMENT