उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगी गर्मी, कई जिलों में पारा 40℃ के पार, लू को लेकर IMD ने दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगी गर्मी, कई जिलों में पारा 40℃ के पार, लू को लेकर IMD ने दी चेतावनी

28 March UP Weather News: प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रयागराज और कानपुर ग्रामीण में अधिकतम तापमान 42℃ दर्ज किया गया है. वाराणसी बीएचयू में 40.6℃, सुल्तानपुर में 40.3℃, फुरसत गंज में 40.2℃, हमीरपुर में 41.2℃ और आगरा ताज में 39.1℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों गर्मी और बढ़ सकती है.मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों गर्मी और बढ़ सकती है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Mar 28, 2025,
  • Updated Mar 28, 2025, 7:25 AM IST

उत्तर प्रदेश में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. सूरज अपने तेवर से परेशान कर रहा है. मौसम विभाग ( IMD) की मानें तो आने वाले दिनों गर्मी और बढ़ सकती है. धीरे-धीरे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के मीटर के ऊपर  टच कर गया है. गुरुवार को प्रयागराज और कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 42℃ तक पहुंच गया है. प्रदेश में अगले दो दिनों के दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. राजधानी लखनऊ में 20.5℃ न्यूनतम और 39.7℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 मार्च को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. साथ ही 29 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है.

यूपी में कैसा रहेगा आने वाला मौसम

30 मार्च को तेज हवा चलने की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान मौसम साफ रह सकता है. इसी तरह 31 मार्च को भी प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है. उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. इसी तरह 2 मार्च को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.

प्रयागराज, कानपुर देहात में पारा 42℃ पहुंचा

प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रयागराज और कानपुर ग्रामीण में अधिकतम तापमान 42℃ दर्ज किया गया है. वाराणसी बीएचयू में 40.6℃, सुल्तानपुर में 40.3℃, फुरसत गंज में 40.2℃, हमीरपुर में 41.2℃ और आगरा ताज में 39.1℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. लखनऊ में 20.5℃ न्यूनतम और 39.7℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. झांसी में 22.6℃, बस्ती में 21℃, हमीरपुर में 20.2℃, मुरादाबाद में 20.5℃, अलीगढ़ में 20℃, लखीमपुर खीरी में 21℃ और हरदोई में 21℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. 

13 जिलों में हॉट डे का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की यूपी में अगले 24 घंटे तक फिलहाल तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. उसके बाद  अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस कि कमी हो सकती है. ऐसे में मार्च के महीने में हीट वेव का कहर दिखाई दे रहा है. आईएमडी ने प्रतापगढ़, फतेहपुर, चंदौली और वाराणसी समेत 13 जिलों में हॉट डे का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-

27 March Weather News: महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 42 डिग्री तापमान, जानें दिल्ली का हाल 

Farming tips in bad weather: खराब मौसम में अपनी फसलों को कैसे बचाएं, काम आएंगी ये 5 जरूरी टिप्स

 

MORE NEWS

Read more!