मार्च के महीने में ही अकोला शहर का पारा अप्रैल की गर्मी दिखा रहा है. शुक्रवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अकोला में दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो न केवल विदर्भ बल्कि पूरे महाराष्ट्र में सबसे अधिक था. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की और बढ़ोतरी की संभावना जताई है.
तेज धूप और भीषण गर्मी के कारण दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग बाहर निकलने से बचते नजर आए. बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. अकोला के जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने नागरिकों से अपील की है कि वे दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच घर पर ही रहें, जब तक कि कोई जरूरी काम न हो. अगर बाहर जाना जरूरी हो तो आंखों की सुरक्षा के लिए धूप का चश्मा पहनें और सिर को सफेद दुपट्टे या टोपी से ढकें. साथ ही गर्मी से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने, फल और जूस खाने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: यूपी में आज से यू-टर्न लेगा मौसम, वाराणसी समेत 13 जिलों में हीटवेव की चेतावनी, जानें IMD का ताजा अपडेट
बढ़ती गर्मी और हीट स्ट्रोक की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाए हैं. ताकि हीटवेव से प्रभावित नागरिकों को तुरंत इलाज मिल सके. प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और हीट स्ट्रोक के लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस समय मार्च की गर्मी काफी बढ़ गई है. सूरज की तीखी तपिश ने सड़कों पर निकलना मुश्किल कर दिया है, वहीं उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. बुधवार को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले तीन सालों में मार्च में सबसे अधिक तापमान है. इससे पहले 31 मार्च 2022 को 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो अब तक मार्च में सबसे अधिक तापमान है. तेज गर्म हवाओं और बारिश की कमी ने हालात को और भी मुश्किल बना दिया है. दोपहर में धूप इतनी तेज हो गई कि लोग बाहर निकलने से बचते नजर आए.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि से पहले बदल जाएगा यूपी का मौसम, धूप बढ़ाएगी गर्मी, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, जिससे तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. 27 से 29 मार्च के बीच हल्के बादल भी छा सकते हैं, जिससे गर्मी थोड़ी कम हो सकती है. आज यानी गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today