उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज का बदलता जा रहा है. लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 25 सितंबर यानी गुरुवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन पूर्वी यूपी के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस बीच हल्की बारिश की भी संभावना है. इस समय राजधानी लखनऊ समेत अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के माने तो ये सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है. हालांकि 27 सितंबर के बाद बादलों की ये आवाजाही और बढ़ सकती है. फिर अच्छी बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक,मॉनसून की वापसी के साथ ही यूपी में फिर काले बादलों की आवाजाही बढ़ेगी और बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बनेगी.
(IMD) ने जानकारी दी है कि गुरुवार को प्रयागराज, चित्रकुट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बांदा, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, भदोही, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और आसपास के जिलों में छिटपुट मानसूनी बादल नजर आएंगे. ऐसे में इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मथुरा, आगरा, अलीगढ़ में मौसम साफ रहेगा और चिलचिलाती गर्मी रहेगी.
मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है. जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. इसी तरह 26 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें गिरने के आसार जताए गए हैं.
उन्होंने बताया कि 27, 28 और 29 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. वहीं आने वाले दिनों में प्रदेश के जिलों से मॉनसून की वापसी हो सकती है. अतुल कुमार सिंह ने आगे बताया कि राजधानी लखनऊ में आज सुबह से बादल छाए रहेंगे. वहीं दो दिन बाद लखनऊ के तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी. इसके बाद यहां तापमान में भी थोड़ी कमी आएगी और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
इसके साथ प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 35℃ के आसपास या इससे भी ऊपर पहुंच चुका है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 34.4℃ और न्यूनतम 26.5℃ रिकॉर्ड किया गया है. आज दिन में अधिकतम तापमान लगभग 33 से 34 °C के आस-पास रहेगा वहीं, रात में न्यूनतम तापमान करीब 28 से 29 °C तक गिर सकता है.
ये भी पढे़ं-
PM मोदी 25 सितंबर को देंगे बड़ी सौगात, इन राज्यों के किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगी स्थायी बिजली
UP: दूध उत्पादन में रोल मॉडल बनी देवरिया की रेनू, पढ़िए ‘लखपति दीदी’ बनने का सफर
पराली जलाने पर ना जेल ना जुर्माना... बस इन आसान तरीकों से निपटाना