प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन करेंगे और बांसवाड़ा में करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 9.30 बजे ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम "अल्टिमेट सोर्सिंग बिगिन्स हियर" थीम पर आधारित होगा. ट्रेड शो का मकसद नवाचार, एकीकरण और अंतरराष्ट्रीयकरण को बढ़ावा देना है. इसमें अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, घरेलू बी2बी और बी2सी खरीदारों को जोड़ने की रणनीति अपनाई गई है.
इस शो में उत्तर प्रदेश की विविध शिल्प परंपराएं, आधुनिक उद्योग, मजबूत एमएसएमई और उभरते उद्यमी एक मंच पर दिखेंगे. हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, चमड़ा, कृषि, फूड प्रोसेसिंग, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आयुष जैसे प्रमुख सेक्टरों का प्रदर्शन होगा. साथ ही प्रदेश की कला, संस्कृति और व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे. रूस इस आयोजन में पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल होगा, जिससे द्विपक्षीय व्यापार, तकनीकी सहयोग और दीर्घकालिक साझेदारी को बल मिलेगा. पांच दिन चलने वाले इस मेले में 2400 से अधिक प्रदर्शक, 1.25 लाख बी2बी विजिटर्स और 4.5 लाख बी2सी विजिटर्स शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद राजस्थान जाएंगे और दोपहर करीब 1.45 बजे बांसवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वे विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं की कुल लागत 1,22,100 करोड़ रुपये है. प्रधानमंत्री यहां अनुषक्ति विद्युत निगम लिमिटेड की 42,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह परियोजना 4×700 मेगावाट क्षमता की होगी और देश की सबसे बड़ी परमाणु परियोजनाओं में शामिल होगी. यह स्वदेशी प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर तकनीक पर आधारित होगी और भारत की "फ्लीट मोड" योजना का हिस्सा है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री राजस्थान में करीब 19,210 करोड़ रुपये की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इनमें फालोदी, जैसलमेर, जालौर और सीकर में सौर परियोजनाओं का उद्घाटन और बीकानेर में नई सौर परियोजना की आधारशिला शामिल है. साथ ही आंध्र प्रदेश के रामगिरि में भी सोलर पार्क का शिलान्यास होगा. नवीकरणीय ऊर्जा के बेहतर वितरण के लिए प्रधानमंत्री तीन बड़ी पावर ट्रांसमिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिनकी लागत 13,180 करोड़ रुपये से अधिक है. इनसे राजस्थान से 15.5 गीगावाट हरित ऊर्जा देशभर के विभिन्न राज्यों तक पहुंचाई जाएगी.
ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री जैसलमेर और बीकानेर में ग्रिड सबस्टेशन की आधारशिला रखेंगे और बाड़मेर जिले के शिव में एक नया सबस्टेशन उद्घाटित करेंगे. इन परियोजनाओं की लागत 490 करोड़ रुपये से अधिक है. किसानों के हित में प्रधानमंत्री पीएम-कुसुम योजना के तहत 16,050 करोड़ रुपये की लागत से बनी 3517 मेगावाट क्षमता की फीडर लेवल सोलराइजेशन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनसे राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के लाखों किसानों को सस्ती और स्थायी सिंचाई बिजली मिलेगी.
जल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री 20,830 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न जल संसाधन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इनमें अजमेर जिले में मोर सागर कृत्रिम जलाशय, इसारदा परियोजना, धौलपुर लिफ्ट प्रोजेक्ट और खारी फीडर नवीनीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री 5,880 करोड़ रुपये की लागत वाली पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इनसे बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सवाई माधोपुर, चुरु, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा.
प्रधानमंत्री 2,630 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इनमें भरतपुर में फ्लाईओवर, बनास नदी पर पुल और 116 अटल प्रगति पथ परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों से जुड़ी सड़क योजनाओं का उद्घाटन भी होगा.
प्रधानमंत्री भरतपुर में 250 बिस्तरों वाले आरबीएम अस्पताल, जयपुर में आईटी विकास और ई-गवर्नेंस केंद्र, मकराना में सीवरेज प्रोजेक्ट और झुंझुनू जिले में जल व सीवरेज परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें बीकानेर-दिल्ली कैन्ट वंदे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली कैन्ट वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं. युवाओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री 15,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इनमें पशु परिचर, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, शिक्षक और अन्य विभागों में नियुक्तियां शामिल हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today