UP Weather Forecast: मॉनसून का प्रभाव बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के मुताबिक, यूपी में 9 अगस्त यानी शुक्रवार को लखनऊ, झांसी और प्रयागराज समेत करीब 28 जिलों में भारी बारिश संभावना है. वहीं, पश्चिमी एवं पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश और बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. लखनऊ में गुरुवार को ठीकठाक बारिश हुई.
लखनऊ से नोएडा, गाजियाबाद तक के आसमान में बादलों का असर दिख रहा है. रुक-रुककर बारिश हो रही हैं. इस दौरान बिजली चमकने और बादलों के गरजने का भी अनुमान है. लोगों को सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया जा रहा है. अगले 4 से 5 दिनों तक इसी प्रकार बारिश जैसी स्थिति बने रहने की संभावना जताई गई है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बांदा, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के आसार है.
इसके अलावा चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार है. साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, बांदा, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, उन्नाव, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और लखनऊ में भी बादल गरजने बिजली गिरने के आसार है.
बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मेरठ, अम्बेडकर नगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है.
सिंह ने बताया कि यूपी में इस हफ्ते मॉनसून काफी मेहरबान होता दिख रहा है. गुरुवार को सुल्तानपुर में 33 मिमी, शाहजहांपुर में 31 मिमी, अयोध्या में 34.4 मिमी, लखनऊ में 15 मिमी, वाराणसी में 7 मिमी बारिश हुई. यूपी में कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. जबकि 10, 11 और 12 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.