UP Weather Today: मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा शहर, यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे का अलर्ट, जानें- मौसम का हाल

UP Weather Today: मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा शहर, यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे का अलर्ट, जानें- मौसम का हाल

अम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बलिया, बाराबंकी, गाजीपुर, हरदोई और मऊ जिले के आस पास के क्षेत्र में भी कोल्ड डे रहने की संभावना है.

सर्दी व शीतलहर के साथ लखनऊ में आज सुबह छाया घना कोहरा. सर्दी व शीतलहर के साथ लखनऊ में आज सुबह छाया घना कोहरा.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jan 14, 2024,
  • Updated Jan 14, 2024, 8:15 AM IST

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड ने अब आम जनता को परेशान कर दिया है. पूरा उत्तर प्रदेश शीतलहर और घना कोहरे की चपेट में है. प्रदेश में सबसे कम तापमान आज मुजफ्फरनगर में दर्ज किया गया. शनिवार की रात यहां सबसे कम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कोहरे की वजह से आगरा, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में विजिबिलिटी शून्य मीटर तक पहुंच गई. आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 14 जनवरी यानी रविवार को मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान कुछ जगहों पर घना से अत्यधिक घना कोहरा पड़ने और ठंडा से अति ठंडा दिन होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कहीं- कहीं शीतलहर चलने के साथ ही पाला भी गिरने के आसार जताए गए हैं.

इसी कड़ी में लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अमरोहा, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, गोंडा जिले में शीत से अत्यधिक शीत दिवस रहने की संभावना है. राजधानी लखनऊ के आसमान में घने कोहरे का असर दिख रहा है. कुछ इसी प्रकार की स्थिति नोएडा और गाजियाबाद में है.

ये भी पढ़ें- Winter Health Tips: रोजाना इस ड्राई फ्रूट का करें सेवन, सर्दियों में आपको रखेगा फिट, जानें- एक्सपर्ट की राय

मौसम विभाग की ओर से ठंड को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, महाराजगंज, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती और उसके आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक कोल्ड डे रहने की संभावना है. इन सभी जिलों में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर और एटा में शीतलहर चल सकता है. हापुड़, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हाथरस, कासगंज, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली और उसके आसपास के क्षेत्र में भी शीत लहर चलने की उम्मीद है.

यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

अम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बलिया, बाराबंकी, गाजीपुर, हरदोई और मऊ जिले के आस पास के क्षेत्र में भी कोल्ड डे रहने की संभावना है. वहीं, आगरा, अमेठी, औरैया, बांदा, चंदौली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर और हरदोई में घना से अत्यधिक घना कोहरा पड़ने की संभावना है. साथ ही, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदास नगर, उन्नाव, वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्र में भी घना से अत्यधिक घना कोहरा रहने की संभावना अधिक है.

रविवार को अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर और बाराबंकी में घने कोहरे की संभावना है। वहीं, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़ और कुशीनगर में घना कोहरा पड़ने के आसार हैं. लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीर नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर और उसके आस पास के क्षेत्र में भी घना कोहरा पड़ सकता है. मौसम विभाग की ओर से इसका अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

अगले तीन दिन रहें सावधान

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शीतलहर, घने कोहरे के लिहाज से अगले तीन दिन अहम है. शीतलहर के साथ कहीं-कहीं दिन भी अत्यधिक ठंडे हो सकते हैं.

 

MORE NEWS

Read more!