Weather Update: नए साल पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: नए साल पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

नए साल का जश्न मनाने के लिए अक्सर लोग पहाड़ों पर जाते हैं। क्योंकि नए साल के मौके पर अक्सर पहाड़ों में बर्फबारी होती है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर को पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है. आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी उम्मीद है.

Weather UpdateWeather Update
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 27, 2023,
  • Updated Dec 27, 2023, 5:57 PM IST

दिसंबर का महीना खत्म होने को है और जनवरी शुरू होने से पहले ही दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है. अगर मौसम विभाग की माने तो अगले तीन से चार दिनों तक मैदानी इलाकों में कोहरे की स्थिति ऐसी ही रहने वाली है. इसके बाद कोहरा थोड़ा कम हो सकता है. लेकिन साथ ही तापमान में ज्यादा बदलाव देखने की उम्मीद नहीं है. आमतौर पर दिसंबर में तापमान में कमी देखी जाती है, लेकिन इस बार तापमान में इतनी गिरावट नहीं हुई है. हालांकि पिछले कई दिनों में पश्चिमी विक्षोभ देखा गया है. लेकिन इसके बाद भी मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है.

मौसम में नहीं होगा ज्यादा बदलाव

मौसम विभाग की मानें तो मैदानी इलाकों में कोहरा देखने को मिलेगा. लेकिन तापमान में ज्यादा बदलाव देखने की उम्मीद नहीं है. इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन ने कहा कि आने वाले दिनों में किसी तरह का पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने वाला है. इसके साथ ही उत्तर भारत पर एक  एंटी साइक्लोन बना हुआ है. इस वजह से तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमाचल और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलेगा. जिसके चलते वहां हल्की बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Weather News: कोहरे की जद में आधा उत्तर भारत, आखिर हर तरफ धुंध क्यों है?

नए साल पर बढ़ सकती है ठंड

नए साल का जश्न मनाने के लिए अक्सर लोग पहाड़ों पर जाते हैं। क्योंकि नए साल के मौके पर अक्सर पहाड़ों में बर्फबारी होती है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर को पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है. आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी उम्मीद है. यानी अगर लोग 31 दिसंबर और 1 जनवरी को छुट्टियां मनाने पहाड़ों पर आ रहे हैं तो वहां बर्फबारी का मजा ले सकते हैं. लेकिन मैदानी इलाकों में नए साल के मौके पर आसमान साफ रहेगा और हवा या बारिश की कोई संभावना नहीं है. जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. क्योंकि आने वाले दिनों में कोई पश्चिमी विक्षोभ मैदानी इलाकों तक नहीं पहुंच रहा है.

अभी खत्म नहीं होगा कोहरे का कहर

मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम में नमी के कारण कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. कोहरे को लेकर कई इलाकों में रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे का असर दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में दिखेगा. लेकिन 3 से 4 दिनों में कोहरे का कहर पंजाब तक ही सीमित रहेगा.

MORE NEWS

Read more!