Weather News: कोहरे की जद में आधा उत्तर भारत, आखिर हर तरफ धुंध क्यों है?

Weather News: कोहरे की जद में आधा उत्तर भारत, आखिर हर तरफ धुंध क्यों है?

पूरे उत्तर भारत समेत जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक कोहरे की चादर बिछी हुई है. आलम ये है कि सिर्फ सुबह ही नहीं बल्कि शाम ढ़लते ही धुंध छानी शुरु हो जाती है. अगले तीन दिनों तक कोहरे से राहत के आसार नहीं हैं.

Advertisement
Weather News: कोहरे की जद में आधा उत्तर भारत, आखिर हर तरफ धुंध क्यों है?weather update

दिल्ली और आसपास के इलाकों में धुंध और कोहरे का पहरा है. कहानी सिर्फ किसी एक इलाके की नहीं बल्कि इन दिनों पूरे उत्तर भारत की है. जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक कोहरे की चादर बिछी हुई है. आलम ये है कि सिर्फ सुबह ही नहीं बल्कि शाम ढ़लते ही धुंध छानी शुरु हो जाती है. अमृतसर में तो मंगलवार को शाम 6 बजे ही विजिबिलिटी ज़ीरो हो गई. तो वहीं कोहरे का असर दिल्ली में दोपहर तक देखा जा रहा है.

अगले तीन दिनों तक कोहरे से राहत के आसार नहीं हैं. लेकिन सवाल ये कि आखिरकार इतने बड़े इलाके में कोहरा अचानक इतना गहरा क्यों हो गया, ऐसी कौन सी वज़ह है जो इस मौसम में घना कोहरा छा जाता है और जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर देता है.

ये भी पढ़ें:- Dense Fog: घने कोहरे से नहीं मिलेगी राहत, इन राज्यों में 3-4 दिनों तक मौसम रहेगा खराब

कोहरे के लिए क्या है जरूरी

कोहरे के लिए ठंड में भी एक खास किस्स का तापमान और पैटर्न जरुरी होता है. जिस इलाके में तापमान एक ख़ास रेंज में रहता है वहीं पर कोहरा बनने के लिए सबसे ज़्यादा अनुकूल परिस्थितियां होती हैं. मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक आर के जेनामनी कहते हैं कि 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 13 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान कोहरा बनने के लिए सबसे अच्छा होता है. इन दिनों पूरे उत्तर भारत में रात और सुबह का तापमान इतना ही बना हुआ है. वातावरण में भी किसी तरह की हलचल नहीं हो रही है. इन सब वज़हों से जब एक बार कोहरा बन जाए तो छंटने में देरी होती है और एक बड़े इलाके में इसका असर दिखाई पड़ता है.

टेपरेचर इंवर्जन क्या है? 

दरअसल मौसम का एक खास चरित्र आमतौर पर सर्दियों में देखने को मिलता है, जिसे वैज्ञानिक टेंपरेचर इंवर्जन कहते हैं. आम तौर पर ऊंचाई बढ़ने पर तापमान कम होता है, लेकिन जिस समय कोहरा बनता है उस समय इसका ठीक उलट हो जाता है. इस समय एंटी साइक्लोनिक सिस्टम सक्रिय होता है जिसकी वज़ह से ज़मीन के पास तापमान कम और ऊपर जाने पर तापमान बढ़ने लगता है. आमतौर पर अगर ज़मीन पर तापमान 10 से 15 डिग्री तक होता है तो ऊपरी वायुमंडल में तापमान 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाता है. इससे नमी से भरी हवाएं ऊपर की ओर उठ ही नहीं पाती हैं. उत्तरी भारत में कई सारी नदियां हैं और साथ ही इस समय गेहूं की फसल की सिंचाई भी की जाती है, जिससे बड़े इलाके में नमी का असर काफी ज़्यादा होता है. यही वज़ह है कि पंजाब जहां नदियों की संक्या ज़्यादा है वहां सबसे ज़्यादा कोहरे का असर दिखाई देता है.

कब तक छंटेगा कोहरा?

कोहरा छंटने के आसार फिलहाल 29 दिसंबर तक नज़र नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि जिस तरह कोहरा छाने के लिए कई सारी मौसम से जुड़ी गतिविधियां जिम्मेदार होती हैं उसी तरीके से कई सारे फैक्टर ही कोहरा छंटने की वजह भी बनते हैं. सबसे पहले अगर तापमान के बढ़ने की वज़ह से हवा की रफ्तार बढ़ जाए तो कोहरा छंटने लगता है या उसका असर कम हो जाता है. इसके अलावा अगर सूरज की किरणें इतनी तेज़ हो जाएं कि कोहरे में मौजूद पानी के कण भाप में बदल जाए या फिर गर्मी की वज़ह से ज़मीन की सतह पर पिधल के पहुंच जाएं तो कोहरा छंटने की संभावना बनती है. इसके अलावा शहरी इलाकों में कोहरा छोड़ी जल्दी छंटता है क्योंकि गाड़ियों और कारखानों के चलते यहां पर ज़मीन के आस-पास तापमान बढ़ने की संभावना ज़्यादा होती है.

साथ ही कई बार पश्चिमी विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी हवा की रफ्तार में बढ़ोत्तरी करता है और कोहरा एक बड़े इलाके से हट जाता है. उत्तरी भारत में एक ऐसा ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस 29 दिसंबर को सक्रिय होगा तो तब तक कोहरे के कोहराम से निजात नहीं मिलने वाली.

ये भी पढ़ें: PMFBY: महाराष्ट्र में फसल बीमा योजना का बना इतिहास, पहली बार 1.71 करोड़ किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है वजह

 

POST A COMMENT