राजस्थान के कई हिस्सों में मंगलवार को धूल भरी आंधी चली, जिससे चूरू, तारानगर, सरदारशहर और राजगढ़ सहित कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। मंगलवार को एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पाकिस्तान की सीमा से उठे जबरदस्त रेतीले तूफान ने जैसलमेर जिले के रेगिस्तानी इलाकों में जोरदार हंगामा मचाया है. तूफान की गति इतनी तेज थी कि कुछ विंडमिल के पंखे टूट कर नीचे गिर गए व मशीने टेढ़ी हो गई. इसके अलावा जिले के नहरी क्षेत्र में तूफान व ओलावृष्टि ने खेतो में लगे किसानों के सोलर सिस्टम को ध्वस्त कर दिया. बड़ी संख्या में बिजली के पोल गिरने की भी जानकारी मिली है. जिले के कई इलाकों में जबरदस्त ओलावृष्टि व भारी वर्षा होने की भी जानकारी मिली है.
मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी के संदर्भ में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और आकाशीय बिजली व तेज हवा चलने के अलर्ट को देखते हुए आमजन से सावधानी बरतने एवं कमजोर दीवार,पेड़ व खंभे के नीचे खड़े न रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियों से अलर्ट रहने के निर्देश दिए है. उन्होंने किसी भी नुकसान की स्थिति में रेस्क्यू टीम को भी अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज कंझावला, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी और सिविल लाइंस (दिल्ली) में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हरियाणा की बात करें तो सोनीपत, खरखौदा और रोहतक में भी ऐसा ही मौसम बना रह सकता है.
ये भी पढ़ें: Weather Alert: बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को हुआ भारी नुकसान, सोलर प्लेट और मशीनों की उड़ी धज्जियां
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले सप्ताह की तरह यह सप्ताह भी खुशनुमा रह सकता है. इस सप्ताह भी कुछ स्थानों पर पूरी तरह से बादल छाए रह सकते हैं और कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.
आईएमडी के मुताबिक, इस हफ्ते अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में तापमान सामान्य रह सकता है.
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. लक्षद्वीप, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है. आईएमडी हीटवेव अलर्ट करते हुए बिहार में 10 जून तक लू जारी रहने की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश में 7 से 10 जून तक लू चलने की संभावना है. झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु सहित अन्य शहरों में लू का प्रकोप रहेगा.