उत्तर भारत में ठंड अपना कहर दिखा रही है, साथ ही शीतलहर का दौर भी जारी है. कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. साथ ही शीतलहर भी चल रही है, जिससे मैदानी राज्यों के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में जोरदार ठंड पड़ रही है. साथ ही घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है.
इस बीच पॉल्यूशन भी एक बार भी बढ़ गया है. वहीं पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, एमपी आदि राज्यों में भी लोगों को ठिठुरन का एहसास हो रहा है. इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 20 दिसंबर यानी आज तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आक के मौसम का हाल.
दिल्ली में इस पूरे सप्ताह सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलते आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. साथ ही ठंडी हवाओं से ठिठुरन बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें:- Weather News: दिल्ली-NCR में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी, कई राज्यों में शीतलहर से लुढ़का पारा
मौसम विभाग ने 20 दिसंबर यानी आज तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप, दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
इसके अलावा यूपी और एमपी में भी घने कोहरे की स्थिति देखने को मिल सकती है. IMD ने कई राज्यों में शीतलहर की भी चेतावनी जारी की है. वहीं, आज राजस्थान, हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है. साथ ही पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी देखने को मिली है, जिससे तापमान माइनस में दर्ज हो सकता है. साथ ही उत्तराखंड में भी सर्द हवाएं चल रही हैं. प्रदेश में 22 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में तीन दिन तक कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.