देश के कई राज्यों में बीते कई दिनों से शीतलहर का दौर जारी है. इससे तापमान में भी काफी गिरावट आई है. खासकर दिल्ली-एनसीआर में तापमान लगातार गिर रहा है, जिसके कारण ठिठुरन बढ़ गई है. बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा भी छाया रहा. ठंड के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इन राज्यों के कई जिलों में शीतलहर चलने की आशंका है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली-NCR में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. तापमान में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट के कारण ठिठुरन काफी बढ़ गई है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को सुबह कोहरा भी छाया रहा. IMD के अनुसार दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास रह सकती है. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई लेवल भी बढ़ गया है जिसके कारण ग्रैप 4 पाबंदी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें:- UP Weather: उत्तर प्रदेश में पड़ने वाली है और भयंकर ठंड, मुरादाबाद समेत इन जिलों में आज बारिश की संभावना
किसानों के अनुसार, ठंड का सबसे ज्यादा असर सब्जियों की फसलों में हुआ है. मिर्च, बैंगन, टमाटर, खीरा आदि फसलों के पत्ते मुरझाने लगे हैं. 50 प्रतिशत से ज्यादा फसलों की ग्रोथ रुक गई है. फसलों पर पाला पड़ने से मंडी में सब्जियों की आवक कम होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा सहित राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति जारी है. वहीं, इन राज्यों में किसानों के लिए पाला और कोहरे की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से दिन में भी ठंड तेज है.
पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाके में भी दिखने लगा है. आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. श्रीनगर और हिमाचल प्रदेश की अगर हम बात करें तो यहां इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है. साथ ही उत्तराखंड के कई जिलों में भी शीतलहर जारी है.
17 से 20 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी 17 से 19 दिसंबर के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.