चक्रवात विपरजॉय का असर सिर्फ गुजरात ही नहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव और उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम बदल गया. नतीजतन दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई. बारिश के बाद राजधानी का मौसम बदल गया. वहीं, आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटे के भीतर दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा, दिल्ली में मॉनसून 27 जून तक पहुंचेगा. वहीं, अब चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कमजोर पड़ चुका है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ और बिपरजॉय के मिलने से 17 से 20 जून के दौरान तेज हवाओं के साथ हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश की संभावना है.
वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तर पूर्व भारत और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश हुई है. जबकि, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत यानी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात के कच्छ क्षेत्र और दक्षिण राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. साथ ही पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है.
इसे भी पढ़ें- Bundelkhand News: सरकार की लाख कोशिशें फेल, लक्ष्य से आधी भी नहीं हुई सरकारी गेहूं की खरीद
अगले 2 दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा. इसके अलावा, अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा, विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में लू/गंभीर लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं अगले 4 दिनों के दौरान गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, अगले 3 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- Good News: इस राज्य में लंबी प्रभावित किसानों को दिए गए 176 करोड़, पढ़ें पूरी रिपोर्ट