Good News: इस राज्य में लंपी प्रभावित किसानों को दिए गए 176 करोड़, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Good News: इस राज्य में लंपी प्रभावित किसानों को दिए गए 176 करोड़, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम के अलावा यहां जेईपीसी जयपुर नें राजस्थान किसान महोत्सव का भी आयोजन किया गया है. पशुपालन विभाग के निदेशक ड़ा भवानी सिंह राठौड़ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 18 जून तक यह किसान महोत्सव चलेगा.

Advertisement
Good News: इस राज्य में लंपी प्रभावित किसानों को दिए गए 176 करोड़, पढ़ें पूरी रिपोर्टराजस्थान के पशुपालकों के खाते मेंआए पैसे फोटोः ट्विटर, अशोक गहलोत

लंपी बीमारी से प्रभावित राजस्थान के पशुपालकों के खाते में 176 करोड़ रुपये की आर्थिक राशि ट्रांसफर की गई. जेईपीसी जयपुर में आयोजित एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लाभुकों के खाते में यह राशि ट्रांसफर की. कुल 15 नए जिलों समेत 47 जिलों के लाभार्थियों के खाते में योजना के तहत राशि भेजी गई. राजस्थान एक ऐसा राज्य है जो लंपी बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ था. इस संक्रामक बीमारी के कारण यहां के गौपालक किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ था. 

आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम के अलावा यहां जेईपीसी जयपुर नें राजस्थान किसान महोत्सव का भी आयोजन किया गया है. पशुपालन विभाग के निदेशक ड़ा भवानी सिंह राठौड़ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 18 जून तक यह किसान महोत्सव चलेगा. इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के उन्नत नस्ल के पशु किसानो, पशुपालकों और महोत्सव में आने वाले  लोगों के लिए आकर्षण कां केंद्र होंगे. जिसके अंतर्गत घोड़ी एवं ऊँट का नृत्य, मुर्रा नस्ल का भैंसवंशीय नर शूरवीर एवं राजा,लार्ज व्हाइट यार्कशायर  कर,ग्रेजाइंट,सोवियत चिंचिला,  व्हाइट जायन्ट,डच एवं ब्लैक ब्राउन नस्ल के खरगोश,दुम्बा, अविशान ,चोकला,नाली नस्ल की भेड़, व्हाइट लेगहॉर्न, कड़कनाथ, जापानी क्वेल,सोनाली,असील,टर्की नस्ल के कुक्कुट, साहीवाल, थारपारकर, राठी,गिर नस्लीय गौवंश के साथ जमुनापारी व सोजत नस्ल के बकरे-बकरी पशुपालकों को खूब आकर्षित करेंगे.

कार्यक्रम को सफल बनाने के दिए गए थे निर्देश

इससे पहले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और राज्य के किसानों को इस योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से पशुपालन  सचिव विकास सीतारामजी भाले से राज्य के सभी जिलों के पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियोकॉन्फ्रेंसिग के जरिए बैठक की थी. पशुपालन सचिव विकास सीतारामजी भाले ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि, जिला स्तरीय अन्य विभागों के साथ आवश्यक एवं समुचित समन्वय  स्थापित कर सभी पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचना सुनिश्चित करें. 

बढ़ेगा पशुपालकों का आत्मविश्वास

उन्होंने पशुधन भवन में राज्य स्तरीय लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करंय ताकि लाभार्थी पशुपालकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. योजना के तहत राशि मिलने से राज्य के पशुपालकों में आत्म विश्वास में बढ़ोतरी होगी साथ ही बेहतर पशुपालन  एवं पशुधन उत्पाद वृद्धि की दिशा में पशुपालक अग्रसर हो सकेंगे.


 

POST A COMMENT