अपनी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग ढलानों के लिए देश दुनिया में मशहूर उत्तराखंड का औली इन दिनों पर्यटकों से गुलजार होता हुआ दिखाई दे रहा है, यहां पिछले सप्ताह हुई बर्फबारी के बाद औली की वादियों में देश के कोने-कोने से पर्यटकों का पहुंचना लगातार जारी है, औली में जहां एक ओर पर्यटक बर्फ का आनंद उठा रहे तो कोई घुड़सवारी तो कोई बर्फ में चलने वाले स्कूटर का आनंद उठाता रहा है, वहीं औली में आसमानी सफर करवाने वाली चीयर लिफ्ट भी इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है.
भले ही औली के निचली जगह पर बर्फ पिघल चुकी हो, लेकिन औली की ऊपरी जगह पर अभी भी बर्फ देखने को मिल रही है, जिस कारण औली पहुंचने वाले पर्यटक अब औली से ऊपरी औली और 03 किलोमीटर दूर गोर्शो बुग्याल तक बर्फ देखने और स्कीइंग करने पहुंच रहे हैं.
पिछले सप्ताह हुई बर्फबारी के बाद औली की वादियां एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार होती हुई दिखाई दे रही है, औली पहुंचने पर औली में गाड़ियों की पार्किंग भी पूरी तरह से पैक दिखाई दे रही है, तो औली में पर्यटक इस समय यहां की हसीन वादियों का दीदार करने और अपना वीकेंड मनाने पहुंचने लगे हैं, मुंबई से पहुंचे पर्यटक बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने आज तक बर्फ नहीं देखी और अब वह औली पहुंचकर यहां की बर्फीली वादियों का दीदार कर रहे हैं.
सर्दियों का मौसम और बर्फबारी का सीजन हो तो और सफर उत्तराखंड का हो तो ऐसे में हर किसी की पहली पसंद औली ही होती है, क्योंकि औली पहुंचने पर जहां पर्यटकों को चेयर लिफ्ट का दीदार करने को मिलता है, वहीं हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों नंदा देवी पर्वत और औली की ढलानों में जबरदस्त बर्फ देखने को मिलती है, ऐसे में दिल्ली से पर्यटक जन्मदिन मनाने भी औली पहुंच रहे हैं. पर्यटक यहां पहुंचकर बहुत उत्साहित हैं बर्फ ठंड हिमालय भी पर्यटकों को भा रही है.
ये भी पढ़ें:- Weather News: तमिलनाडु में बाढ़ की वजह से ट्रेन में फंसे 809 यात्रियों का किया गया रेस्क्यू
औली की खूबसूरती रोपवे और चेयर लिफ्ट से ही देखने को मिलती है ऐसे में भले ही इस बार रोपवे पर्यटकों के लिए बंद पड़ी हो, लेकिन चेयर लिफ्ट का दीदार करने को पर्यटकों को मिल रहा है, चेयर लिफ्ट से ली हुई इन तस्वीरों में औली की खूबसूरत तस्वीर नजर आती है. ऐसे में यह सफर और भी शानदार हो जाता है, जहां नंदा देवी पर्वत सामने दिखाई देता है, तो औली की ढलान आपके नीचे और पूरी औली की वादियां आपके आंखों में इतनी सुंदर यह तस्वीर देखने को मिलती है कि हर कोई इनका दीवाना हो जाता है,
ऐसे में चेयर लिफ्ट की यह तस्वीर हर किसी को अपनी और आकर्षित करती है जब चेयर लिफ्ट से औली की ऊपरी जगह का सफर करना हो तो यह अपने आप में बहुत ही अद्भुत दिखाई देता है ऐसे में यहां पहुंचे पर्यटक भी बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे हैं क्योंकि उनको यहां की वादियों के साथ लोग भी बहुत पसंद आ रहे हैं.
वहीं बर्फबारी के बाद आप धीरे-धीरे औली पर्यटकों से गुलजार हो रहा है, जिससे पर्यटन व्यवसाई भी उत्साहित दिखाई दे रहा है इन दिनों चेयर लिफ्ट में रोजाना पर्यटकों की भीड़ लग रही है ऐसे में चेयर लिफ्ट सुबह से शाम तक चल रही है तो पर्यटन कारोबारी भी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.
अगर बात करें खेती की तो, अधिक बर्फबारी से फसलों को लाभ होता है. वहीं पिछले साल पहाड़ो में कम बर्फबारी होने से फसलों के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन इस साल हो रही लगातार बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी होने की संभावना है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के किसानों के चेहरे खिले हुए है.