UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सर्दी और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. रात के समय इन दिनों कड़ाके की ठंडक पड़ रही है, वहीं सुबह भी ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 22 दिसंबर यानी शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 23 दिसंबर को मौसम पूरी तरह बदलने की उम्मीद जताई गई है. शनिवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. दृश्यता 200 मीटर से 999 मीटर रह सकती है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बादलों के कारण अधिकतम तापमान गिरेगा. एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के संकेत मिल रहे हैं. इसके कारण मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर मंडल व दिल्ली एनसीआर के आसपास 23 को बूंदाबांदी के आसार हैं.मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आज एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिलेगा ऐसे में आने वाले दिनों में सर्दी और बढे़गी.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज भी मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान जताया गया है. इस दौरान पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में घने से लेकर मध्यम व छिछला कोहरा छाया रहेगा. प्रदेश में आज बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, रामपुर, बदायूँ, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर में कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है.
प्रदेश में तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. 21 दिसंबर को मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट पर नजर डालें तो कई जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरनगर में सबसे कम 5.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. बरेली में न्यूनतम तापमान 8.3℃ तक पहुंच गया है. मेरठ में 7.2℃, नजीबाबाद में 7.2℃, शाहजहांपुर में 7.5℃, अयोध्या में 7℃, फुरसत गंज और गाजीपुर में 7.4℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है, जबकि हमीरपुर में 9.2℃, फतेहपुर में 8.2℃, कानपुर शहर में 8.0℃, गोरखपुर में 8.1℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा, जिसके बाद तापमान 2-3 तक बढ़ने की संभावना है, जबकि अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी और फिर धीरे-धीरे गिरने की संभावना जताई गई है.