उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कम बारिश होने के चलते सूखे का डर किसानों को सताने लगा है. किसान परेशान और हताश है. धान के खेतों में दरारें पड़ चुकी हैं. ऐसे में शनिवार शाम को किसानों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने 29 जूलाई से 4 अगस्त तक चमक और गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है. लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून ट्रफ के उत्तर की ओर सरककर प्रदेश के मध्यवर्ती भाग से गुजरने से मानसून सक्रिय हुआ है.
मानसून द्रोणी के उत्तर की ओर खिसककर अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में पहुंचकर लखनऊ से होकर गुजरने तथा पंजाब के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से प्रदेश में निचले क्षोभ मंडल में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त पुरवा हवाओं की पाकिस्तान के ऊपर अवस्थित सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के साथ प्रतिक्रिया देखी गई है.
उन्होंने बताया कि जिसके कारण पश्चिमी प्रदेश में मानसून की सक्रियता में वृद्धि हुई है, जिससे आगामी कुछ दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश अंचलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ पूर्वांचल में तथा प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें- UP News: सूखे से परेशान किसानों का उत्पीड़न करता बिजली विभाग, एक्शन में देवरिया MLA शलभ मणि, जानें पूरा मामला
राजधानी लखनऊ में अभी तक बारिश नहीं के बराबर हुई है. मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक लखनऊ में अब बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. एक से दो दिन के अंदर लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश होगी.
बता दें कि सामान्य बरसात की तुलना में अभी तक 80 प्रतिशत तक हुई है, सामान्यतः उसमें असंतुलन है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश हुई है एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम बारिश हुई है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमारे लगभग 17 जिले ऐसे हैं अधिक वर्षा हुई है और 09 जिले ऐसे हैं जहां बहुत कम वर्षा हुई है.