UP News: सूखे से परेशान किसानों का उत्पीड़न करता बिजली विभाग, एक्शन में देवरिया MLA शलभ मणि, जानें पूरा मामला

UP News: सूखे से परेशान किसानों का उत्पीड़न करता बिजली विभाग, एक्शन में देवरिया MLA शलभ मणि, जानें पूरा मामला

किसान ओम प्रकाश यादव ने कहा कि अभी बहुत बुरा हाल है. खेतों में पानी चलाना पड़ रहा है. भयंकर सूखा पड़ गया है. डेढ़ महीने हो गए बारिश नहीं हुई.

Advertisement
UP News: सूखे से परेशान किसानों का उत्पीड़न करता बिजली विभाग, एक्शन में देवरिया MLA शलभ मणि, जानें पूरा मामलादेवरिया जिले में बारिश नहीं होने के चलते सूखे के संकट का डर किसानों को सताने लगा है.

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बारिश नहीं होने के चलते सूखे के संकट का डर किसानों को सताने लगा है. किसान परेशान और हताश है. धान के खेतों में दरारें पड़ चुकी हैं. उधर, बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी द्वारा किसानों का उत्पीड़न करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में देवरिया सदर सीट से बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पत्र में शलभमणि ने लिखा, देवरिया में बारिश न होना हम सभी के लिए चिंता की वजह बनी हुई  है.

 फसलों के नुकसान की आशंका है, किसान भाई परेशान हैं. ऐसे में कुछ जगहों से शिकायतें आ रही हैं कि बिजली विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मचारी एवं कुछ भ्रष्ट अधिकारी इस मौके का फायदा उठाकर मोटर के जरिए सिंचाई कर रहे किसान भाइयों का उत्पीड़न करने का प्रयास कर रहे हैं. इस संदर्भ में जिलाधिकारी को उचित कार्रवाई करने को कहा है. आप सबसे भी अपील है कि कोई भी बिजली कर्मचारी यदि उत्पीड़न करने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध प्रमाण सहित शिकायत दर्ज कराएं. उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.

MLA शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा लेटर
MLA शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा लेटर

वहीं किसानों का कहना है कि धान की रोपाई में जितना पैसा उन्होंने लगाया है, वह सब डूब गया है. धान के पौधे जल गए हैं. कुछ किसान अपने निजी पंपिंग सेट इंजन चलाकर धान की सिंचाई कर उसे जिंदा करने की जद्दोजहद में लगे हैं.

यह भी पढ़ें- UP News: धान की खेतों में पड़ी दरारें, किसानों को सूखे के संकट का सताने लगा है खतरा

पूरे देवरिया जिले के किसानों का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने से जिले में बारिश नहीं होने से धान के खेतों में दरार आ चुकी है. ऐसे में सरकार से यही मांग है कि सरकार जनपद को सूखा घोषित करे और किसानों को मुआवजा दे. 

देवरिया में कम हुई वर्षा- जिला कृषि अधिकारी

इस पूरे मामले पर जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि प्रदेश के सात जिले अति कम वर्षा वाली श्रेणी में आते हैं. उनमें देवरिया जनपद भी है. मृत्युंजय सिंह ने कहा कि देवरिया जनपद में कुल एक लाख 69 हज़ार हेक्टेयर पर खेती हुई है जिसमें एक लाख 35 हज़ार हेक्टेयर पर धान की खेती हुई है. बारिश की कम संभावना है. 10 दिन बारिश नहीं होती है तो पूरा इलाका सूखा प्रभावित होगा.

क्या कहते हैं किसान

किसान ओम प्रकाश यादव ने कहा कि अभी बहुत बुरा हाल है. खेतों में पानी चलाना पड़ रहा है. भयंकर सूखा पड़ गया है. डेढ़ महीने हो गए बारिश नहीं हुई. किसान पंपिंग सेट से पानी चला चला कर धान को जिंदा रख रहे हैं. यहां तक कि कई किसानों के पंपिंग सेट खराब हो गए हैं.

 

POST A COMMENT