उत्तर भारत के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. फरवरी में हुई गर्मी के एहसास के बाद मार्च के महीने में फिर से कई राज्यों में लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. दरअसल, पिछले दो दिनों से चल रही तेज हवाओं ने एक बार फिर हल्की सर्दी की वापसी कर दी है. इसी बीच एक बार फिर 8 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना जताई जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में बर्फबारी से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि, उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले दो दिनों तक दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की संभावना है. 8 मार्च और उसके बाद तापमान में और वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे लू की स्थिति पैदा हो सकती है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली-NCR में मंगलवार शाम से चल रही तेज हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. तेज हवाए ने गर्मी के एहसास को कम कर दिया है इसलिए दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. हालांकि आज इसमें कुछ बढ़त की संभावना है. दिल्ली में आज भी तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 सेल्सियस हो सकता है. लेकिन ठंडी हवाओं से तापमान और कम महसूस हो रहा है और सर्दियों का एहसास बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें:- यूपी में 35 KM की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं ने गिराया पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
दूसरी तरफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई गर्मी से जूझ रही है. स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर भारत में 8 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने की संभावना है, जिससे सामान्य हवाओं के प्रवाह में बदलाव आएगा. इस व्यवस्थित हवाओं के कारण 8 से 11 मार्च के बीच दिन का तापमान 37 डिग्री से अधिक पहुंच सकता है. इस अचानक बढ़ोतरी के कारण मुंबई में लू जैसी स्थितियां बन सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है.
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, गुजरात और उत्तर उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज़ हवाएँ जारी रहेंगी, जिसके बाद इनकी गति में कमी आएगी. वहीं, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज़ हवाएँ जारी रहेंगी, जिसके बाद इनकी गति में कमी आएगी. वहीं, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप और केरल में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है और राजस्थान और गुजरात में अधिकतम तापमान और कम हो सकता है.
पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ 9 से 12 मार्च के बीच फिर से सक्रिय होगा. इससे एक और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है. पहले हुई भारी बर्फबारी और इस आगामी बर्फबारी के चलते पहाड़ों पर अभी ठंड का दौर जारी रहने वाला है. बता दें कि ताजा बर्फबारी से किसानों को तो राहत मिली है लेकिन भूस्खलन जैसी स्थितियों से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है.