यूपी में 35 KM की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं ने गिराया पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

यूपी में 35 KM की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं ने गिराया पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की अगले 24 घंटे तक यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में तेज हवाओं का दौर बना रहेगा. इसके अलावा 9 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इस दौरान फिर तापमान में गिरावट के आसार हैं.

Advertisement
यूपी में 35 KM की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं ने गिराया पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसमयूपी में शाम होते ही बढ़ने लगती है ठंडक

उत्तर प्रदेश में रंगों के त्योहार होली से पहले मौसम ने यूटर्न लिया है. पश्चिमी विक्षोभ के फिर एक्टिव होने के कारण पूर्वी तेज हवाओं से प्रदेश के कई जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. आईएमडी के मुताबिक प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं प्रदेश के तापमान में गिरावट जारी है. लखनऊ में 12.5℃ न्यूनतम और 25.9℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

यूपी में तेज हवा से ठंड बढ़ने की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 6 मार्च यानी गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इसकी रफ्तार बढ़कर 35 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. इसके साथ ही 7, 8 और 9 मार्च को भी मौसम साफ रह सकता है. उन्होंने बताया कि 10 और 11 मार्च को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इस अवधि के दौरान प्रदेश में बारिश होने की संभावना नहीं है, साथ ही कोहरे को लेकर भी कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है.

9 मार्च को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की अगले 24 घंटे तक यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में तेज हवाओं का दौर बना रहेगा. इसके अलावा 9 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इस दौरान फिर तापमान में गिरावट के आसार हैं.

मेरठ में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.8℃ दर्ज

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को मेरठ में सबसे कम 9.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, साथ ही नजीबाबाद में 9.8℃, अलीगढ़ में 10.6℃, चुर्क में 11℃, मुजफ्फरनगर में 11.2℃, बरेली में 11.9℃, बुलंदशहर में 12℃ और अयोध्या में 12.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 22.6℃, मेरठ में 24℃, नजीबाबाद में 24.2℃, शाहजहांपुर में 24.4℃, लखीमपुर खीरी में 31℃, गाजीपुर में 31.5℃, कानपुर शहर में 24.4℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

ये भी पढे़ं-

जल्द आने वाला है एक और पश्चिमी विक्षोभ, इन दो राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी, दिल्ली में साफ रहेगा मौसम

दिल्‍ली में कभी गर्मी तो कभी सर्दी का दिख रहा असर, जानिए मौसम में बदलाव की क्‍या है वजह

 

POST A COMMENT