अक्टूबर के पहले हफ्ते में देश के कई राज्यों में बारिश कहर बनकर बरसी है. बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक में बने दबाव की वजह से पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण और उत्तर भारत में खूब बारिश हुई है. साथ ही देश की राजधानी में भी पिछले 7-8 दिनों में बदरा जमकर बरसे हैं. वहीं, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से अब उत्तर भारत में तेजी से पारा गिरने लगा है, जिससे अब गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है. पिछले 3-4 दिनों से चली मौसमी गतिविधियों के कारण देश के कई राज्यों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में करीब 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार के बीच कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम.
IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 8 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि इसके बाद के दिनों यानी 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मौसम सामान्य और आसमान साफ रहेगा. साथ ही 9 अक्टूबर से मौसम में सुधार देखने को मिलेगा, जब आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी. तापमान में हल्की वृद्धि के साथ अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.
पहाड़ी राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. मॉनसून की विदाई के बाद भी राज्य में कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल रही है. हाल ही में उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कई जिलों और जम्मू-कश्मीर के भी कई इलाकों में पिछले 3-4 दिनों से बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी के कारण तापमान में अचानक गिरावट आई है, जिससे मौसम एकदम ठंडा हो गया है.
उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने मौसम ठंडा हो गया है. अक्टूबर महीने में बादल जमकर बरस चुके हैं, जिससे पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक हुई झमाझम बारिश के चलते लोगों ने एसी और कूलर बंद कर दिए हैं. सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट से गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार आज, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, ओडिशा, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में चक्रवाती हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.