Weather News: उत्तर भारत में सर्दी का अहसास, पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड तो मैदानी इलाकों में गुलाबी सर्दी  

Weather News: उत्तर भारत में सर्दी का अहसास, पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड तो मैदानी इलाकों में गुलाबी सर्दी  

सर्दी के तेवर तीखे होने के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को शाम 4 बजे तक 164 पर पहुंच गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 0 से 50 के बीच का AQI 'अच्छा', 51 से 100 के बीच का AQI 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच का AQI 'मध्यम' माना जाता है.

Advertisement
Weather News: उत्तर भारत में सर्दी का अहसास, पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड तो मैदानी इलाकों में गुलाबी सर्दी  delhi weather: दिल्‍ली में तीसरे दिन 20 डिग्री से कम रहा तापमान

उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है. पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है तो मैदानी इलाकों में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर की सुबहें अब हल्की ठंड के साथ शुरू हो रही हैं और हवा में नमी बढ़ने लगी है. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के चलते तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जबकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रातें ठंडी होने लगी हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और नीचे जाएगा, जिससे उत्तर भारत में सर्दियों की शुरुआत और तेज महसूस की जाएगी.

दिल्‍ली में तीसरे दिन तापमान रहा कम 

सर्दी के तेवर तीखे होने के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को शाम 4 बजे तक 164 पर पहुंच गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 0 से 50 के बीच का AQI 'अच्छा', 51 से 100 के बीच का AQI 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच का AQI 'मध्यम', 201 से 300 के बीच का AQI 'खराब', 301 से 400 के बीच का AQI 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच का AQI 'गंभीर' माना जाता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत से 1.4 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम है. आईएमडी ने सोमवार को आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.   

यूपी में लुढ़का पारा 

उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. राज्‍य में दिन के समय तेज धूप हो रही है जबकि रात में ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम जस का तस बना रहेगा. प्रदेश में रात में ठंड पड़ने की वजह से न्यूनतम तापमान भी लगातार लुढता जा रहा है. रविवार को कानपुर शहर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया, जबकि राजधानी लख़नऊ समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. आने वाले दिनों में भी रात में ठंड का सिलसिला जारी रह सकता है. 

उत्तराखंड में रात में ठंड 

उत्तराखंड में रात में तापमान में गिरावट हो रही है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से बताया गया है कि रविवार को राजधानी देहरादून में सुबह से ही चटख धूप खिलने से उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान करने लगी, लेकिन शाम होते-होते मौसम बदल गया और सर्दी का अहसास होने लगा. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.5 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.5  डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल में जीरो से नीचे तापमान 

हिमाचल प्रदेश में अक्‍टूबर के पहले हफ्ते में ही बर्फबारी हो गई थी. बर्फबारी से किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा और कुल्लू जिलों में रात का तापमान शून्य से नीचे चला गया है. फिलहाल कई जगह पर धूप खिली है और निचले इलाकों में मौसम थोड़ा सा गुलाबी सर्दी वाला है. वहीं केलॉन्‍ग, लाहौल-स्‍पी‍ति और मनाली में बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है. दूसरी ओर राज्‍य के ऊंचे इलाकों में शुरुआती बर्फबारी ने अच्छे शीतकालीन पर्यटन सीजन की उम्मीदें जगा दी हैं और उम्मीद की जा रही है कि और बर्फबारी से पर्यटकों की आमद बढ़ेगी. राज्य का पर्यटन उद्योग मई से ही कम पर्यटकों की संख्या से जूझ रहा है जो मानसून के दौरान और भी कम हो गई. अब, ऊंचे इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी से उम्मीद जगी है कि आने वाले महीनों में और बर्फबारी से बड़ी संख्या में पर्यटक यहांआएंगे. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT