राजस्थान में तेज बारिश से रेल सेवा डिस्टर्ब, 25 ट्रेनें प्रभावित, घर से निकलते समय पता करें गाड़ियों का समय

राजस्थान में तेज बारिश से रेल सेवा डिस्टर्ब, 25 ट्रेनें प्रभावित, घर से निकलते समय पता करें गाड़ियों का समय

उत्तर पश्चिम रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि वडोदरा मंडल में लगातार तेज बारिश हो रही है. ऐसे में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. साथ ही रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी भी हटने लगी है. इस दौरान हादसा होने का खतरा बना हुआ है. इसलिए रेलवे ने 21 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है.

क‍िसान तक
  • Alwar,
  • Aug 28, 2024,
  • Updated Aug 28, 2024, 1:33 PM IST

राजस्थान में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण राजस्थान से चलने वाली और राजस्थान से गुजरने वाली 25 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रेलवे ने 21 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है जबकि चार ट्रेनों को आंशिक रद्द किया है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि घर से निकलते समय ट्रेनों के बारे में जानकारी लेकर निकलें. ऐसे में हजारों यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

उत्तर पश्चिम रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि वडोदरा मंडल में लगातार तेज बारिश हो रही है. ऐसे में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. साथ ही रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी भी हटने लगी है. इस दौरान हादसा होने का खतरा बना हुआ है. इसलिए रेलवे ने 21 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है जबकि चार ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अलावा अन्य जोन की ट्रेनों में भी आंशिक बदलाव किया गया है. ऐसे में यात्री घर से निकलते समय ट्रेन की जानकारी लेकर निकलें. रेलवे के 139 नंबर और मोबाइल ऐप की मदद से ट्रेन के बारे में यात्री जानकारी ले सकते हैं.

ये गाड़ियां रहेंगी रद्द

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 22949, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय 28 अगस्त को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 22950, दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस 29 अगस्त को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19575, ओखा-नाथद्वारा 28 अगस्त को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19576, नाथद्वारा-ओखा 29 अगस्त को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12980, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस 28 अगस्त को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12479, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस 28 अगस्त को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04711, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस 28 अगस्त को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें: 


इसके अलावा गाड़ी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा 27 अगस्त को दिल्ली सराय से प्रस्थान की है, वो रेल सेवा गोधरा तक ही संचालित है. अर्थात यह रेल सेवा गोधरा-बांद्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा 27 अगस्त को श्रीगंगानगर से प्रस्थान की है वो रेलसेवा अजमेर तक ही संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-बांद्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12216, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रेलसेवा 28 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर गोधरा से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा बांद्रा टर्मिनस-वडोदरा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

इसके अलावा रेलवे की तरफ से गाड़ी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर स्पेशल रेलसेवा 28 अगस्त को अजमेर से प्रस्थान की है. वो परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-भुसावल-जलगांव-मनमांड-दौंड होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 12489 बीकानेर-दादर रेलसेवा 27 अगस्त को बीकानेर से प्रस्थान की है. यह रेल सेवा अहमदाबाद तक ही संचालित है. अर्थात यह रेल सेवा अहमदाबाद- दादर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12490 दादर-बीकानेर रेलसेवा 28 अगस्त को दादर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अहमदाबाद से संचालित होगी. यह रेल सेवा दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

नोट कर लें इन गाड़ियों के नाम

गाड़ी संख्या 07054, लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल रेलसेवा 27 अगस्त को लालगढ़ से प्रस्थान की है, वो रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया स्वरुपगंज-मारवाड़-अजमेर-चंदेरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-खंडवा-भुसावल-अकोला होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 16588, बीकानेर-यशवंतपुर रेलसेवा जो 27 अगस्त को बीकानेर से प्रस्थान की है, वो रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चंदेरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-पुणे होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु रेलसेवा जो 27 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान की है, वो रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चंदेरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-दौंड होकर संचालित होगी. 

ये भी पढ़ें: 

गाड़ी संख्या 20476, पुणे-बीकानेर रेलसेवा जो 27 अगस्त को पुणे से प्रस्थान की है, वो रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चंदेरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 20484, दादर-भगत की कोठी रेलसेवा 27 अगस्त को दादर से प्रस्थान की है, वो रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चंदेरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14702, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 27 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान की है, वो रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चंदेरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी.(हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट)

 

MORE NEWS

Read more!