
अक्टूबर के बाद अब नवंबर में भी देश का मौसम काफी बदलाव वाला रहने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को पहले ही बता दिया है कि नवंबर में देश के बड़े हिस्सों, जिसमें नॉर्थवेस्ट, सेंट्रल और वेस्टर्न इंडिया शामिल हैं, में नॉर्मल से कम अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. हालांकि, नॉर्थवेस्ट के कुछ इलाकों को छोड़कर, ज्यादातर इलाकों में नॉर्मल से ज़्यादा मिनिमम टेम्परेचर रहने की उम्मीद है. एक नजर डालते हैं आने वाले कुछ दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है.
बात अगर दिल्ली की करें तो आईएमडी ने एक नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में आज से ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया है. प्रदूषण भी राष्ट्रीय राजधानी में चरम पर पहुंच चुका है. इसे देखते हुए एक नवंबर से राजधानी में कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली में रजिस्टर्ड नहीं सभी BS-III और स्टैंडर्ड से नीचे के कमर्शियल मालवाहक गाड़ियों की एंट्री पर बैन लगा दिया है. इस बीच, शुक्रवार सुबह दिल्ली की एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन यह 'खराब' कैटेगरी में ही रही. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 8 बजे नेशनल कैपिटल में AQI 268 रिकॉर्ड किया गया, जिसे ‘खराब’ कैटेगरी में रखा गया. आईएमडी ने शनिवार को हल्की धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है. बात करें न्यूनतम तापमान की तो ये 19 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बिहार में खराब मौसम के बीच कई स्टार कैंपेनर और अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने अलग-अलग चुनाव वाले विधानसभा इलाकों में चुनावी रैलियां कीं. खराब मौसम की वजह से कई नेताओं को अपनी रैलियां टालनी पड़ीं. लगातार बारिश की वजह से कई सीनियर नेताओं ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के सपोर्ट में रोड शो किए. राज्य में साइक्लोन मोंथा की वजह से मौसम खराब बना हुआ है. स्काईमेट के अनुसार इस सिस्टम के प्रभाव से बिहार के ज्यादातर हिस्सों में बे-मौसम बारिश और गरज-चमक देखने को मिली. आने वाले दो दिनों में बारिश का असर पूर्वांचल क्षेत्र में ज्यादा रहेगा. अगले 24 घंटों में राज्य में भारी बारिश की आशंका है. इसमें किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, सुपौल और मधेपुरा जिला प्रभावित जिलों में शामिल हैं.
पहाड़ी राज्यों में भी मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग यानी आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम करवट लेगा. राज्य के कई भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. शुक्रवार को राजधानी शिमला और राज्य के दूसरे हिस्सों में धूप खिली हुई है. रीजनल मौसम विभाग शिमला के अनुसार तीन नवंबर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसकी वजह से 4 नवंबर को एक-दो स्थानों पर और 5 नवंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है. 31 अक्तूबर से 3 नवंबर तक और 6 नवंबर को मौसम साफ बना रहेगा.
आईएमडी ने आज यानी शनिवार को सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. अंडमान और निकोबार आइलैंड्स, असम, मेघालय, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और नागालैंड के कुछ हिस्सों में भी दिन में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने आगे अनुमान लगाया है कि आज गंगीय पश्चिम बंगाल और गुजरात में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश और बिजली कड़कने की संभावना है.
यह भी पढ़ें-