दिवाली के मौके पर दिल्ली में प्रदूषण के साथ-साथ तापमान में भी इजाफा हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को GRAP-2 प्रतिबंधों को लागू करने का ऐलान कर दिया गया है. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का अलग-अलग मिजाज नजर आ रहा है. जहां दक्षिण भारत के राज्य तेज बारिश का सामना कर रहे हैं तो उत्तर भारत सर्दियों की तैयारी कर रहा है. एक नजर डालिए मौसम के हाल पर.
प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ने की वजह से रविवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी के करीब पहुंच गई. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शहर में शाम 4 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 296 रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह 'खराब' कैटेगरी में आ गया. 301 और 400 के बीच AQI रीडिंग "बहुत खराब" कैटेगरी में आती है. राष्ट्रीय राजधानी के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 12 ने एयर क्वालिटी को 'बहुत खराब' रेंज में बताया. आनंद विहार में सबसे ज़्यादा AQI 430 रिकॉर्ड किया गया, इसके बाद वज़ीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335), और आरके पुरम (323) का नंबर आता है.
सिरी फोर्ट, दिलशाद गार्डन और जहांगीरपुरी जैसे दूसरे इलाकों में AQI 318 रहा. CPCB के डेटा से पता चला कि पंजाबी बाग में AQI 313, नेहरू नगर में 310, अशोक विहार में 305 और बवाना में 304 रहा. वहीं मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शहर में मैक्सिमम टेम्परेचर 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम के एवरेज से 0.9 डिग्री ज्यादा है, जबकि मिनिमम टेम्परेचर नॉर्मल से 2.2 डिग्री ज़्यादा 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा. IMD ने सोमवार सुबह धुंध का अनुमान लगाया है, जिसमें मैक्सिमम और मिनिमम टेम्परेचर एक के बाद एक 33 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में दीवाली के मौके पर मौसम सुहाना और शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने अगले सात दिनों तक राज्य में बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. राज्य में धूप खिली हुई है. दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा बना हुआ है. आईएमडी की मानें तो फिलहाल इसमें कोई बदलाव होने के आसार नहीं हैं. राज्य में अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास बना हुआ है जबकि न्यूनतम 18 डिग्री के करीब है. दिन में जहां हल्की गर्मी महससू की जा रही है तो वहीं रात में सर्दी पड़ने लगी है.
इसी तरह से हिमाचल प्रदेश में भी धूप खिली हुई है. हालांकि दिवाली के बाद राज्य में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है और माना जा रहा है कि ठंड बढ़ सकती है. 21 और 22 अक्टूबर को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने वाला है जिसकी वजह से राज्य के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है.
मौसम विभाग ने आज केरल और माहे के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान लगाया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तटीय और दक्षिण कर्नाटक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में भी अगले 2-3 दिनों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आज ओडिशा, दक्षिण कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, माहे और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली कडकने की भी संभावना जताई है. हल्की बारिश और ठंडे, बादल वाले दिनों के बाद, इस हफ्ते बेंगलुरु का मौसम करवट लेने वाला है. आईएमडी ने मंगलवार, 22 अक्टूबर से पूरे शहर में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इससे बारिश का दौर शुरू हो जाएगा जो शुक्रवार, 25 अक्टूबर तक जारी रह सकता है. उसी तारीख से एक येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें-