उत्तर भारत में सर्दी की एंट्री होने लगी है. पहाड़ी राज्यों से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम के वक्त गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. वहीं, सर्दियों की दस्तक के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का डर भी सताने लगा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली और आस-पास के इलाकों की हवा खराब होने लगी है. बीते 3 दिन से दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्लालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो कि खराब श्रेणी में आता है. सुबह 8 बजे के अपडेट के अनुसार, 237 AQI के साथ शहर की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. आगामी दिनों में यह बहुत खराब श्रेणी में भी जा सकती है. पड़ोसी एनसीआर शहरों में, गाजियाबाद में शुक्रवार को देश में सबसे खराब AQI 306 'बहुत खराब' रिकॉर्ड किया गया. नोएडा (278) और गुरुग्राम (266) में भी 'खराब' एयर क्वालिटी दर्ज की गई, जबकि फरीदाबाद (105) 'मॉडरेट' रेंज में रहा. राजधानी के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से पांच ने एयर क्वालिटी को 'बहुत खराब' कैटेगरी में बताया.
डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के डेटा के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली के एयर पॉल्यूशन में ट्रांसपोर्ट एमिशन का सबसे बड़ा हाथ रहा, जो कुल एमिशन का 17.9 परसेंट था. इसके अलावा, सैटेलाइट डेटा से पता चला कि कई राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं पाई गईं: पंजाब में 20, हरियाणा में 02, उत्तर प्रदेश में 49. मौसम की बात करें तो, दिल्ली में मैक्सिमम टेम्परेचर नॉर्मल से 0.6 डिग्री कम 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मिनिमम टेम्परेचर नॉर्मल से 1.2 डिग्री कम 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, सुबह 8.30 बजे रिलेटिव ह्यूमिडिटी 74 परसेंट और शाम 5.30 बजे 61 परसेंट थी. आईएमडी ने शनिवार को सुबह धुंध रहने का अनुमान लगाया है, जिसमें मैक्सिमम टेम्परेचर 33 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
उत्तराखंड में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश होने के चलते समय से पहले ही पहाड़ों पर ठंड महसूस की जाने लगी है, जबकि मैदानी जिलों में दोपहर के समय तेज धूप परेशान कर रही है. राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में इस साल मानसून सीजन में ही ठंड होने लगी थी, तो कहीं-कहीं अब ठंड की शुरुआत होने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 20 से 22 अक्टूबर तक गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है, दक्षिण गुजरात में भारी बारिश हो सकती है और अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे. नवंबर की शुरुआत से कुछ हिस्सों में ठंड शुरू हो जाएगी. इस साल गुजरात में मॉनसून के आखिरी दौर में बारिश हुई, तो वहीं सर्दी के भी जल्दी आने के संकेत हैं. राज्य में अभी से रात और सुबह-सुबह ठंड पड़ने लगी है. लोगों को लग रहा है कि वह समय फिर आ गया है, जब सालों पहले दिवाली के आसपास ठंड का मौसम शुरू होता था.
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को आज आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मेट डिपार्टमेंट ने अगले दो से तीन दिनों में कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ बारिश का भी अनुमान लगाया है. इस बीच, केरल, कर्नाटक के तटों और आस-पास के समुद्री इलाकों, लक्षद्वीप, दक्षिण-पूर्व अरब सागर के कई हिस्सों, मन्नार की खाड़ी के ऊपर कल तक तेज हवाओं के साथ 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें-