दिवाली पर आज कैसा रहेगा यूपी में मौसम? क्या बढ़ेगी ठंड, जानें IMD का ताजा अपडेट

दिवाली पर आज कैसा रहेगा यूपी में मौसम? क्या बढ़ेगी ठंड, जानें IMD का ताजा अपडेट

UP Weather Today: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. इस दौरान दिन के समय धूप खिली रहेगी. उन्होंने बताया कि आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है

Advertisement
दिवाली पर आज कैसा रहेगा यूपी में मौसम? क्या बढ़ेगी ठंड, जानें IMD का ताजा अपडेटउत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है (Photo-Social Media)

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. इस बीच प्रदेश के किसी जिले में बारिश देखने को नहीं मिली. हालांकि सुबह-शाम गुलाबी ठंड पड़ रही है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 अक्टूबर यानी दिवाली पर मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान सुबह और रात के समय थोड़ी सिहरन होगी. वहीं बाकी दिन के समय में मौसम सामान्य रहने वाला है. इसी तरह 21 और 22 अक्टूबर को भी पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है. हालांकि इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं हुई है. वहीं 23 और 24 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम साफ बना रह सकता है.

कैसा रहेगा आने वाला मौसम?

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. इस दौरान दिन के समय धूप खिली रहेगी. उन्होंने बताया कि आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है. वहीं गोरखपुर में आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है. जबकि नोएडा और गाजियाबाद में भी तापमान इसी के आसपास होगा. वहीं 23 अक्टूबर के बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी आएगा. हालांकि अगले 2 दिनों तक दिन और रात के समय धुंध छाए रखने की भी संभावना है.

अयोध्या, वाराणसी समेत इन जिलों में मौसम रहेगा साफ

अतुल कुमार सिंह ने आगे बताया कि सोमवार को अयोध्या, झांसी, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, कौशाम्बी, भदोही, चंदौली, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, सीतापुर, गोरखपुर, बस्ती, अमेठी, रायबरेली, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, आगरा, झांसी, अलीगढ़, मथुरा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में भी मौसम सामान्य ही रहने वाला है.

दिवाली के बाद यूपी में बढ़ेगी सर्दी

उन्होंने बताया कि अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि आने वाले दिनों में धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले कुछ दिनों की तुलना में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि शाम ढलने के साथ ही रात में हल्की ठंडक महसूस हो रही है. अभी शरीर कांपने वाली ठंड नहीं पड़ रही है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिवाली के बाद यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव होगा और सर्दी तेजी से बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें-

Farmer Issue: क्या असली शहद जमता है? किसान ने शिवराज सिंह चौहान को बताई अपनी पीड़ा, विशेषज्ञ ने दूर किया भ्रम

सर्दियों की सुपरहिट फसल, फूलगोभी की खेती से कमाएं जबरदस्त मुनाफा!

यूपी में त्योहारों पर मिलावटखोरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति, पकड़ा गया करोड़ों का मिलावटी सामान

POST A COMMENT