
उत्तर भारत में अगले सात दिनों में मौसम ठंडा और बारिश/बर्फ वाला रहने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से खासकर पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. कश्मीर घाटी में 22 और 23 जनवरी को भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाके 23 जनवरी को भारी बर्फबारी का सामना कर सकते हैं.
पश्चिमोत्तर भारत के मैदानों में 22 से 24 जनवरी तक कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है. इसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्से शामिल हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को बारिश की संभावना है. ये बारिश हल्की होगी लेकिन खेत और सड़कों पर असर डाल सकती है.
अगले 2-3 दिन पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घना कोहरा छाने वाला है. कोहरे में दिखाई देने की क्षमता बहुत कम हो सकती है, जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो सकता है. पिछले 24 घंटों में भी हरियाणा और पश्चिम राजस्थान में बहुत घना कोहरा था. अमृतसर, हिसार और बीकानेर जैसे शहरों में दृश्यता केवल 20-50 मीटर तक थी.
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड बहुत ज्यादा है और शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. पंजाब के कुछ हिस्सों में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं. उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में जमीन पर जमी बर्फ (ground frost) के निशान दिखे हैं. इससे फसल और पौधों को नुकसान हो सकता है.
पिछले 24 घंटों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान बहुत कम रहा. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान 1-4 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में यह 5-9 डिग्री रहा. देश के बाकी हिस्सों में ज्यादातर जगहों पर तापमान 10 डिग्री या उससे ज्यादा था. पश्चिमी हिमालय के ऊंचे इलाकों में तापमान शून्य से कम रहा. अमृतसर (पंजाब) में न्यूनतम तापमान सबसे कम, केवल 2.8°C रिकॉर्ड किया गया.
कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 से 26 जनवरी तक कहीं-कहीं तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम राजस्थान में भी 22 और 23 जनवरी को तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है. 24 जनवरी को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराइकाल में भी बिजली गिर सकती है.
उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ और अन्य ऊपरी हवा की गतिविधियों के कारण यह मौसम बना है. इसके अलावा उत्तरी भारत में 12.6 किलोमीटर ऊपर 130 नॉट की गति से हवाओं का प्रवाह जारी है. इन सभी कारणों से अगले कुछ दिन ठंड, बारिश, बर्फ और तूफान की स्थिति बनी रहेगी.
अगले हफ्ते उत्तर भारत का मौसम ठंडा, कोहरे वाला और बारिश/बर्फ वाला रहेगा. पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानों में हल्की बारिश हो सकती है. घना कोहरा, ठंड और तूफान से सावधान रहने की आवश्यकता है. मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देने से किसान, चालक और आम लोग सुरक्षित रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Kisan Karwan: फर्रुखाबाद के पुठरी गांव पहुंचा किसान कारवां, किसानों से हुई सीधी बात
Cow Care in Disease: धूप में तेजी आते ही गायों में दिखाई दें ये 7 लक्षण तो हो जाएं अलर्ट