यूपी में 24 घंटे के अंदर बारिश का अलर्ट, चिपचिपी गर्मी से मिलेगी राहत; जानें मौसम का ताजा हाल

यूपी में 24 घंटे के अंदर बारिश का अलर्ट, चिपचिपी गर्मी से मिलेगी राहत; जानें मौसम का ताजा हाल

UP Weather update: अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
यूपी में 24 घंटे के अंदर बारिश का अलर्ट, चिपचिपी गर्मी से मिलेगी राहत; जानें मौसम का ताजा हालउत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव होने जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव होने जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि राजधानी लखनऊ में बुधवार को मौसम बदल गया है. रात में ठीकठाक हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया है. जिससे आम जनता को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है. वहीं आईएमडी की ओर से 23, 24 और 25 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

फिर सक्रिय होने लगा मॉनसून

लखनऊ स्थित अमौसी केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त यानी गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने की भी संभावना है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 22 अगस्त से भारी बारिश हो सकती है. 22 तारीख को पश्चिमी यूपी में अनेक जगह और पूर्वी यूपी में लगभग सभी जगहों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस अवधि में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी है, जबकि दोनों हिस्सों में बादल गरजने व बिजली चमकने की भी संभावना है.

30 से ज्यादा जिलों में आज अच्छी बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को पूरे प्रदेश में बादल नजर आएंगे. लेकिन 30 से ज्यादा जिलों में आज अच्छी बारिश की संभावना है. इन जिलों में प्रयागराज, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, महराजगंज, गोरखपुर, कौशाम्बी, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर, देवरिया में अच्छी बारिश हो सकती है. इसके यहां बिजली तड़कने की आवाज भी सुनाई देनी की चेतावनी जारी हुई है.

लखनऊ में छाए रहेंगे बादल

उन्होंने बताया कि लखनऊ में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है. लखनऊ के अलावा अयोध्या और कानपुर में भी मौसम यूटर्न ले सकता है. वहीं अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई और सीतापुर में भी हल्की बारिश की संभावना है. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

26 अगस्त के बाद बारिश में आएगी कमी

वहीं 24 और 25 अगस्त को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में लगभग सभी जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि 26 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है. इसके बाद 26 अगस्त से वर्षा की तीव्रता और क्षेत्रीय वितरण में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी. इस बारिश के कारण पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें-

कपास किसानों को 1000 रुपये/क्विंटल का नुकसान, इंपोर्ट ड्यूटी खत्म होने से महाराष्ट्र में बढ़ी चिंता

यूपी में खाद-यूरिया की कालाबाजारी करने वाले 93 लोगों पर FIR, 13 दुकानों का लाइसेंस सस्पेंड और 4 रद्द

UP में किसानों की होगी 100% फार्मर रजिस्ट्री, 16 सितंबर से चलेगा विशेष अभियान

POST A COMMENT