देश के अधिकतर राज्य इन दिनों मॉनसून के कहर से जूझ रहे हैं. पहाड़ी इलाकों से पानी नीचे आ रहा है और इसकी वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते मैदानी इलाकों में नदियां उफान पर हैं, जो बाढ़ की स्थिति पैदा कर रही हैं और सबकुछ डुबोने को तैयार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी मंगलवार को भी इस बारिश से राहत न मिलने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, ओडिशा, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भी बादल छाए हुए हैं और तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आईएमडी के अनुसार पिछले 24 घंटों में शहर में लगभग 13 मिमी बारिश दर्ज की. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. आईएमडी का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में 31 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी की मानें तो मॉनसून के जल्द ही कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहने की संभावना है और दिन का तापमान 28 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
उधर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि अगस्त की बारिश का कोटा 24 दिन में ही पूरा हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त में 264 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 24 दिन में ही 307 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. पिछले 48 घंटे में ही 202 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. तेज हवाओं के साथ रविवार को भी शहर से गांव तक हल्की से तेज बारिश होती रही.
आईएमडी ने 26 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के चंबा, मंडी और कांगड़ा जिलों और पंजाब के लुधियाना, संगरूर, बरनाला और मनसा में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. पंजाब के कुछ हिस्से बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं. पठानकोट और आसपास के इलाकों में जबरदस्त सैलाब की मार है. अलग अलग जगहों पर नदियां उफान पर हैं और लोगों की जिंदगी दांव पर है.
राजस्थान के कई हिस्सों में सोमवार के बाद मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना के मद्देनजर, राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर जयपुर और अन्य जिलों के स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों में सोमवार को अत्यधिक भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है, जबकि लगभग एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. विभाग ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक यह तीव्र दौर जारी रहने की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने राज्य भर में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर जिलों के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
मुंबई की बात करें तो, आईएमडी ने 26, 27 और 29 अगस्त को भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. सायन के गांधी मार्केट और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे जैसे कुछ निचले इलाकों में जलभराव की सूचना है. ठाणे और पुणे में भी आने वाले दिनों में इसी तरह की बारिश देखने को मिलेगी. सोमवार को मुंबई के कई इलाकों में भी बारिश हुई, जिससे सायन के गांधी मार्केट इलाके और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जलभराव हो गया. ठाणे में 26 से 29 अगस्त तक कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है. पुणे में 26 से 29 अगस्त तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
यह भी पढ़ें-