Kisan Mahapanchayat: MSP की लीगल गारंटी हरियाणा-पंजाब नहीं, पूरे देश के किसानों की मांग, जंतर-मंतर से बोले जगजीत सिंह डल्लेवाल

Kisan Mahapanchayat: MSP की लीगल गारंटी हरियाणा-पंजाब नहीं, पूरे देश के किसानों की मांग, जंतर-मंतर से बोले जगजीत सिंह डल्लेवाल

Kisan Mahapanchayat: संयुक्त किसान मोर्चा ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर 'किसान महापंचायत' का आयोजन किया जिसमें देशभर से भारी संख्या में किसान पहुंचे. इस दौरान SKM के नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि सभी फसलों के लिए MSP पर कानूनी गारंटी देश भर के किसानों की मांग है, न कि केवल हरियाणा और पंजाब के किसानों की.

Advertisement
किसान महापंचायत: MSP की लीगल गारंटी हरियाणा-पंजाब नहीं, पूरे देश के किसानों की मांग, जंतर-मंतर से बोले डल्लेवालदिल्ली के जंतर-मंतर पर 'किसान महापंचायत' का आयोजन

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सोमवार को कहा कि सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी केवल हरियाणा और पंजाब के किसानों की ही नहीं, बल्कि पूरे देश के किसानों की मांग है. उन्होंने ये बयान दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित 'किसान महापंचायत' में दिया, जिसमें देश भर से किसान शामिल हुए. बता दें कि यह महापंचायत दिल्ली की सीमाओं पर हुए उन किसान आंदोलन के लगभग चार साल बाद हो रही है, जिसने सरकार को तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए मजबूर किया था.

क्या हैं किसान की प्रमुख मांगे?

किसानों की ये महापंचायत तीन प्रमुख मुद्दों पर केंद्रित है-

  1. MSP गारंटी कानून बनाने समेत शम्भू, खनौरी एवम रत्नपुरा मोर्चों पर चले आंदोलन की सभी लंबित मांगें पूरी करी जाएं
  2. भारत-अमेरिका के मध्य प्रस्तावित व्यापार समझौते से खेती, डेयरी, पोल्ट्री एवं मछली पालन सेक्टरों को बाहर रखा जाए
  3. किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे रद्द किये जाएं

'देश भर के किसानों की मांग है MSP'

अपनी इन मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि मंत्री के नाम एक मांगपत्र भी सौंपा है. इस दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि आज की महापंचायत में, हमने कोशिश की है कि देश भर के किसान अपनी मांगें रखने के लिए यहां आएं... हम सरकार को बताना चाहते हैं कि एमएसपी की मांग केवल पंजाब और हरियाणा के किसानों की ही नहीं, बल्कि पूरे देश के किसानों की है. बता दें कि एसकेएम ने किसानों और समर्थकों से बड़ी संख्या में महापंचायत में भाग लेने का आग्रह किया है और उन्हें आश्वासन दिया है कि यह सभा शांतिपूर्ण रहेगी. वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जंतर-मंतर पर लगभग 1,200 कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है.

कृषि मंत्रालय ने मांगी मीटिंग के लिए तारीख

गौरतलब है कि किसान महापंचायत से पहले कल देर रात को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने एक चिट्ठी संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) को भेजी, इसमें अति शीघ्र किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मीटिंग करने के लिए तारीख तय करने की बात कही गयी. आज भारी बारिश के बावजूद जंतर-मंतर पर आयोजित महापंचायत में किसानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. अलग-अलग जगहों पर पुलिस द्वारा चेकिंग के बहाने किसानों को रोकने का प्रयास किया गया, चेकिंग की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया जिस वजह से बड़ी संख्या में किसान जाम में फंसे रहे और पंचायत स्थल तक नहीं पहुंच पाए. बावजूद इसके भी हजारों किसान महापंचायत में पहुंचे.

ये भी पढ़ें-
गन्ना किसान रहें सावधान, यह नया विदेशी कीट फसल को सुखाकर कर देगा चौपट
PMFBY: पीएम फसल बीमा योजना में नहीं कवर होते ये नुकसान, पहले ही जान लें सभी किसान

 

POST A COMMENT