देशभर में मॉनसून आ चुका है. भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सड़कों और पुलों के गिरने की भी खबरें सामनेहैं. इस बारिश के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होने लगी है. भारी बारिश के कारण कई राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. जिसके चलते इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं.
पूरे देश में मॉनसून दस्तक दे चुका है. भारी बारिश के कारण कई राज्य जैसे गुजरात, असम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. असम में हजारों लोगों को खराब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं बाढ़ के कारण कई हजार एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी है.
वहीं, उत्तराखंड में जगह-जगह से लैंडस्लाइड की भी खबरें आ रही हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक के कई इलाकों में 'भारी से बहुत भारी' बारिश होने की संभावना है. इस अलर्ट को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
आपको बता दें आज भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है. इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में भरी बारिश हुई है. साथ ही मुंबई में ऑरेंज अलर्ट और गोवा और केरल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक आज से अगले 24 घंटों के भीतर गोवा-कोंकण, महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और केरल में भारी बारिश की संभावना है. मुंबई में भरी बारिश को देखते हुए बीएमसी द्वारा पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. वहीं मुंबई में भी भरी बारिश को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. भरी बारिश की वजह से पावर कट की भी समस्या देखने को मिल रही है.
रायगढ़ में भी 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है. यहां भी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है. आपको बता दें कि पिछले महीने भी यहां भारी बारिश हुई थी. यहां औसत बारिश का 70 फीसदी 459 मिमी रिकॉर्ड किया गया और इस बार भी जुलाई में भारी बारिश के आसार हैं.
इसके अलावा दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि असम में आज भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वोत्तर में आज भी बारिश का अलर्ट जारी है.