Rainfall Alert: हरियाणा, राजस्थान और यूपी में आज भारी बारिश के आसार, पढ़ें 7 दिनों का मौसम अपडेट्स

Rainfall Alert: हरियाणा, राजस्थान और यूपी में आज भारी बारिश के आसार, पढ़ें 7 दिनों का मौसम अपडेट्स

इस पूरे हफ्ते मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा और गुजरात में कई स्थानों पर हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ में छिटपुट से लेकर कई जगहों पर बारिश, सप्ताह के दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 14, 2024,
  • Updated Aug 14, 2024, 7:00 AM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, पूर्वी भारत में और अगले 4-5 दिनों के दौरान हरियाणा, राजस्थान और पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 

मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, झारखंड, गुजरात क्षेत्र, पश्चिमी राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती क्षेत्र और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है.

क्या कहा आईएमडी ने?

IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस सप्ताह के दौरान जम्मू-कश्मीर, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट से लेकर अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है. 14-19 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 14 को पंजाब, 14-19 अगस्त के दौरान उत्तराखंड. 14-16 अगस्त के दौरान पश्चिमी राजस्थान और हरियाणा-चंडीगढ़, 15-17 अगस्त के दौरान पूर्वी राजस्थान और 15-19 अगस्त के दौरान जम्मू में भारी बारिश हो सकती है. 14 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना में 15 अगस्त को शुरू होगी रायतू बीमा स्कीम, 48 लाख किसानों को मिलेगा फायदा

इस पूरे हफ्ते मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा और गुजरात में कई स्थानों पर हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ में छिटपुट से लेकर कई जगहों पर बारिश, सप्ताह के दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. 14 अगस्त को मध्य प्रदेश और गुजरात में और 14-16 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है.

एक हफ्ते का पूर्वानुमान

इस पूरे सप्ताह के दौरान पूर्वी भारत में कई जगहों पर हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावना है और पूर्वोत्तर में छिटपुट से लेकर अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है. 14-15 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है. 14-16 अगस्त के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, 14-19 अगस्त के दौरान बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 14 और 17 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल, 14 और 17-18 अगस्त को झारखंड, 14-18 अगस्त के दौरान ओडिशा में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: झारखंड, कर्नाटक समेत कई राज्यों में पीएम फसल बीमा आवेदन की तारीख बढ़ी, इस बार ये फायदे और मिलेंगे 

 

MORE NEWS

Read more!