प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने फसल बीमा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. आपदा, बाढ़ या दूसरी तरह की प्राकृतिक वजहों से फसल नष्ट होने पर किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए पीएम फसल बीमा योजना चलाई जा रही है. निजी और सरकारी बीमा कंपनियां फसलों का बीमा करती हैं और क्लेम का भुगतान करती हैं. योजना का लाभ लेने वालों की संख्या दोगुनी तेजी से बढ़ी है.
वर्तमान में खरीफ फसलों की बुवाई किसानों ने की है. किसानों के हित का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने पीएम फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराने के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आधिकारिक पोर्टल के अनुसार कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा के किसान 16 अगस्त तक फसलों का बीमा कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि, झारखंड के किसानों को 31 अगस्त तक का समय दिया गया है. पहले यह तिथि 31 जुलाई थी.
किसानों से अपील की गई है कि खरीफ फसलों के लिए बीमा कराने की तिथि को बढ़ाया गया है और वे इसका लाभ उठाएं. प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर अपनी फसलें और आय की सुरक्षा सुनिश्चित करें. सभी किसान अपनी खरीफ सीजन 2024 फसलों का शीघ्र बीमा करा लें. पीएम किसान फसल बीमा योजना स्वैच्छिक है. कृषि मंत्रालय के अनुसार खरीफ सीजन 2024 की फसलों का बीमा क्लेम करने के बाद किसान के नुकसान की भरपाई के लिए भुगतान में देरी होने की स्थिति में बीमा कंपनी पीड़ित किसान को 12 फीसदी अधिक रकम देगा. यह व्यवस्था इसी सीजन से शुरू की गई है.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मत्रालय के अनुसार प्राकृतिक रूप से फसल खराब होती है तो पूरा भुगतान किसान को किया जाता है. प्राकृतिक रूप से आग लगने से फसल बर्बाद होती है तो भी किसान को कवरेज मिलेगा. इसके अलावा बटाई पर खेती करने वाले बटाईदार किसानों को भी फसल नुकसान की भरपाई पीएम फसल बीमा योजना के जरिए की जाएगी. हालांकि, ऐसे किसानों को अगर राज्य सरकार सर्टिफाइड करती है तो ही बटाईदारों को फसल बीमा का लाभ मिलेगा.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अगस्त को लोकसभा में कृषि से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए पीएम फसल बीमा योजना के लाभार्थियों के प्रगति आंकड़े जारी किए थे. कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम किसान फसल बीमा योजना के आवेदन पहले 3.51 करोड़ आते थे. अब 8.69 करोड़ आवेदन आए हैं. पीएम फसल बीमा योजना का लाभ 3.97 करोड़ किसानों को मिला है. उन्होंने कहा कि पीएम फसल बीमा योजना के आवेदन दोगुने से ज्यादा बढ़े.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today