देशभर में आज धूमधाम से होली मनाई गई. कई जगहों पर लोग अभी भी होली के जश्न में डूबे हुए है. इस बीच, शाम को दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर बारिश ने त्योहार का मजा और बढ़ा दिया. नोएडा में भी शाम को गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी के साथ क्षेत्र में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे मौसम सुहावना हो गया. मौसम की यह स्थिति अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज दिल्ली और एनसीआर में कई जगहों पर सामान्य रूप से बादल छाए रहने और शाम को तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की बात कही थी. वहीं, शनिवार और रविवार 16 मार्च को भी यह स्थिति जारी रहेगी. इसके बाद यहां गर्मी बढ़ने के आसार है.
बीती रात भी दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश हुई. बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि भी हुई. इससे तैयार फसलों पर बुरा असर होने की बात आशंका जताई जा रही है. कई फसलें पककर तैयार हैं और कटाई की देरी है, लेकिन मौसम ने करवट बदल ली है, जिससे किसान नुकसान को लेकर आशंकित हैं.
क्षेत्र में मुख्य रूप से किसान सरसों, गेहूं की खेती करते हैं. कुछ जगहों पर चने की बुवाई भी की गई है. ओलावृष्टि से आम के बौर को सबसे ज्यादा नुकसान होने का खतरा रहता है. क्योंकि बौर झड़ सकते हैं. दक्षिण हरियाणा में भारी बारिश से सरसों की फसल पर बुरा असर देखा जाएगा क्योंकि कई इलाकों में कटाई चल रही है या जल्द ही शुरू होने वाली है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि राज्य का पश्चिमी हिस्सा सूखा रहा. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के बाद कुछ इलाकों में तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
पिछले 24 घंटों में यानी आज सुबह 8:30 बजे तक, भरतपुर के वैर में 12 मिमी, बयाना, रूपवास और कामा में 9-9 मिमी, सीकर में 8 मिमी, राजगढ़ (अलवर), मनिया (धौलपुर) और नदबई (भरतपुर) में 7-7 मिमी, भुसावर (भरतपुर) में 6 मिमी और सेपऊ (धौलपुर) में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई. विभाग के अनुसार, इस दौरान चौमू, कोटपुतली-बहरोड़ और बानसूर समेत कई इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई.
भरतपुर में गुरुवार शाम तेज आंधी और बारिश के कारण बाइक सवार पिता और उसके दो बेटों पर बिजली का खंभा गिर गया. पुलिस ने बताया कि हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा नदबई-हलेना मार्ग पर गुदावाली मोड़ के पास हुआ.