Weather Alert: यूपी और पंजाब समेत इन 5 राज्यों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Alert: यूपी और पंजाब समेत इन 5 राज्यों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने की संभावना है.

यूपी, पंजाब और हरियाणा समेत इन 5 राज्यों में बारिश के आसार, सांकेतिक तस्वीर, साभार: Freepikयूपी, पंजाब और हरियाणा समेत इन 5 राज्यों में बारिश के आसार, सांकेतिक तस्वीर, साभार: Freepik
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Jan 25, 2023,
  • Updated Jan 25, 2023, 9:31 AM IST

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अधिकांश हिस्सों में, हरियाणा के कई हिस्सों में, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्से, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग हिस्से में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है. इसके अलावा राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है. इसी प्रकार मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. वहीं आज पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने की संभावना है. ऐसे में आइये भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जानते हैं आज देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम- 

इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना 

आईएमडी के अनुसार, आज पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ भारी बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने की भी संभावना है.

इसे भी पढ़ें: Milk Price: किसानों को नहीं म‍िल रहा दूध का सही दाम, देश भर में अमूल मॉडल लागू करने की मांग  

वहीं, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में आज से 28 जनवरी के बीच हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान और कोहरे की चेतावनी

आईएमडी के अनुसार, 26 तारीख तक उत्तर पश्चिम भारत यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, बाद के 2 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद के 2 दिनों में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड छोड़कर भारत में शुरू की नर्सरी, अब हर साल 10 करोड़ पौधे बेचता है यह किसान

वहीं अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और बाद के 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!