दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित उत्तर भारत में आज एक बार फिर ठंड का कहर देखा जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 9 डिग्री और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसी के साथ कोहरे का भी अनुमान लगाया गया है. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
आईएमडी के मुताबिक, 24 जनवरी से 26 जनवरी के बीच में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी के वैज्ञानिक के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 और 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली में 24 से 26 जनवरी के बीच हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी. अगले सप्ताह के अंत तक, न्यूनतम तापमान में वृद्धि और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी.
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पहलगाम को छोड़कर कश्मीर के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है, हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार से तीन दिनों तक बारिश की तेज बारिश का अनुमान जताया है. वहीं गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट सहित कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई.
उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन तक हल्की से औसत दर्जे की बारिश होने की संभावना वाले इलाकों का दायरा मंगलवार को बढ़ कर पश्चिमी और मध्य इलाकों तक हो गया है. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के तमाम इलाकों में गरज बरस के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की थी. विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के असर को देखते हुए उप्र में मौसम का मिजाज अगले 72 घंटों तक बदला रहेगा.
ये भी पढ़ें: सरसों की खेती पर मौसम की मार, पाले से खराब हुई फसल...किसान ने चलाया ट्रैक्टर
इसके परिणामस्वरूप 24 और 25 जनवरी को श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी, झांसी, जालौन, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बरेली और बदायूं एवं इनके आसपास के जिलों में एक दो स्थानों पर गरज बरस के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इस बीच प्रदेश के तमाम इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के बीच तापमान में ज्यादा गिरावट न होने के कारण कड़ाके की ठंड से लोगों को मामूली राहत है. राजधानी लखनफ में सुबह साढ़े आठ बजे का तापमान 15.2 डिग्री से. और मेरठ में 22 डिग्री से. दर्ज किया गया. जबकि गोरखपुर में 12.6 डिग्री से., झांसी में 12.8 डिग्री से., प्रयागराज में 13.6 डिग्री से., बरेली में 14.6 डिग्री से. और बहराइच में 17 डिग्री से. तापमान रहा. मौसम विभाग ने लखनऊ, झांसी, बरेली और गोरखपुर एवं आसपास के इलाकों में दिन में बादल छाए रहने और मामूली बूंदाबांदी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: UP: किसानों के लिए आफत नहीं बनेगा मौसम, अब मिलेगा रियल टाइम वेदर अपडेट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today