देश के लगभग सभी हिस्सों में अगले चार से पांच दिन मध्यम से लेकर भारी और अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार और ओडिशा में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भी देश के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान समेत उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में दो अगस्त तक कहीं हल्की, कहीं मध्यम तो कहीं भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. मध्य भारत के छत्तीसगढ़, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ के क्षेत्र में अगले चार दिन भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान है.
इसके अलावा, दिल्ली में रविवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, अगले सप्ताह तेज बारिश की संभावना नहीं है और तापमान में भी वृद्धि होगी. तापमान 35 डिग्री से अधिक पहुंच जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- Monsoon Update: जयपुर में बारिश जारी, कई इलाकों में पानी भरा, ट्रेनें रद्द, अगले 24 घंटे का ये है हाल
वहीं तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में शनिवार को बारिश की वजह से तापमान में तीन डिग्री की गिरावट हुई. उमस से भी कुछ राहत मिली. आज भी हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं, अगले सप्ताह तेज बारिश की संभावना नहीं है और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. तापमान 35 डिग्री से अधिक पहुंच जाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आज हरिद्वार, देहरादून, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़,बागेश्वर, टिहरी, उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रपुर और अल्मोड़ा में बारिश का अनुमान है. वहीं अगले दो-तीन दिनों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- UP Rainfall Alert: किसानों को अगले 6 दिन तक मिलेगी बड़ी राहत, बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट
मध्य प्रदेश में मॉनसून कहीं कम तो कहीं ज्यादा सक्रिय नजर आ रहा है. शनिवार को भी कई जिलों में मानसूनी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज और कल प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. जिन जिलों में आज और कल भारी बारिश का अनुमान है इनमें सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी,पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल हैं.