दिल्ली, यूपी और बिहार में अभी और बढ़ेगा शीतलहर का कहर, जानें बाकी राज्यों का हाल

दिल्ली, यूपी और बिहार में अभी और बढ़ेगा शीतलहर का कहर, जानें बाकी राज्यों का हाल

पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली शीत लहर जारी है. साथ ही देश के कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया है. वही मौसम विभाग के अनुसार, शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. ऐसे में आइये जानते हैं बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड में आज कैसा रहेगा मैसम- 

देश के कई इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है (सांकेतिक तस्वीर)देश के कई इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Jan 04, 2023,
  • Updated Jan 04, 2023, 11:22 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कई इलाकों में तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा. वही पूरे दिन धूप नहीं निकलने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी ठंड और बढ़ेगी. बुधवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं 6 और 7 जनवरी को दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान 17  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. ऐसे में आइये जानते हैं बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड में आज कैसा रहेगा मैसम- 

बिहार में आज का मौसम

बिहार में गलन के साथ ठंड का प्रकोप जारी है. राज्य के कई जिलों में पिछले चार दिनों से धूप नहीं निकला है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो 7 जनवरी के बाद राज्य के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. हाल के समय में ठंड को देखते हुए सभी विद्यालय बंद करवा दिए गए हैं. इसके साथ ही बुधवार यानि 4 जनवरी को पूरे दिन शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा. राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा, तो गया में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

झारखंड में आज का मौसम

झारखंड में कई जिलों में अभी भी धुंध और कोहरा है, हालांकि ये कल के मुकाबले काफी कम है. विजिबिलिटी में कोई परेशानी नहीं है. कोहरे के कारण जमीन में हल्की नमी है और आसमान में बादल होने की वजह से धूप हल्की है. बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा 5 तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. बच्चों के सकूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे.

राजस्थान में आज का मौसम

 जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में आज शीतलहर का कहर देखने को मिला है. 3 जनवरी यानि मंगलवार रात जयपुर में दो साल बाद सबसे कम तापमान 5.3 डिग्री दर्ज हुआ. इससे पहले 2021 में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जयपुर में सुबह के वक्त कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग ने 6 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश में आज का मौसम 

मौसम विभाग ने ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए यूपी के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वही पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल और लखनऊ के आसपास जिलों में घना कोहरा की चेतावनी है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें

MORE NEWS

Read more!