Doda Cloud Burst: जम्‍मू के डोडा में बादल फटने से कई घर तबाह, अचानक आई बाढ़ से 4 लोगों की मौत

Doda Cloud Burst: जम्‍मू के डोडा में बादल फटने से कई घर तबाह, अचानक आई बाढ़ से 4 लोगों की मौत

J&K Flood: जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा जिले में बादल फटने और भारी बारिश से 10 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए और 4 लोगों की मौत हो गई. यहां सांबा, कठुआ और उधमपुर में नदियां उफान पर हैं, जिसके चलते कई गांवों में अलर्ट जारी किया गया है.

Jammu Kashmir Flood Dodo CloudburstJammu Kashmir Flood Dodo Cloudburst
क‍िसान तक
  • Jammu,
  • Aug 26, 2025,
  • Updated Aug 26, 2025, 4:37 PM IST

जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले कुछ दिनाें से हो रही भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं से हालात काफी खराब है. खासकर डोडा के कई हिस्‍सों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. डोडा जिले में बादल फटने, लगातार भारी बारिश और बाढ़ के कारण ऊपरी इलाकों में गंडोह क्षेत्र में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. मंगलवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ और घर ढहने के चलते 4 लोगों की मौत हो गई. अधि‍कारियों ने बताया कि 10 से ज्‍यादा घर क्षतिग्रस्त होने गए.

भारी बारिश के चलते जम्‍मू-कश्‍मीर में कई नदियां उफान पर हैं. सांबा में बसंतर नदी सुबह 9 बजे खतरे के निशान को पार कर गई. उक्‍त समय पर नदी का जलस्‍तर 4.5 फीट दर्ज किया गया, जबक‍ि चेतावनी स्तर: 4 फीट है और खतरे का निशान: 4.5 फीट माना गया है. वहीं, निकासी स्तर: 6 फीट है. वहीं, कठुआ जिले में उझ नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है.

पंजतीर्थी में उझ नदी का हाल

  • वर्तमान जलस्तर: 78750 क्यूसेक (जल निकासी)
  • चेतावनी स्तर: 48000
  • खतरे का स्तर: 88000
  • निकासी स्तर: 135000

कठुआ में उझ नदी की स्थिति

  • वर्तमान स्तर: 83834 क्यूसेक (जलनिकासी)
  • चेतावनी स्तर: 52341
  • खतरे का स्तर: 95099
  • निकासी स्तर: 144701

रावी में बाढ़ से कई गांवों को चेतावनी

वहीं, रावी नदी में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. माधोपुर बैराज से पानी का अतिप्रवाह 1,00,000 क्यूसेक के निशान को पार कर गया है और लगातार बढ़ रहा है, जिससे रावी नदी के किनारे निचले इलाकों में भारी बाढ़ आ गई है. जिसके चलते बागथली, मासोस पुर, कीरियां गंडियाल, बरनी, धन्ना, धनोर, करयाली गांवों और आसपास के क्षेत्र के निवासियों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह जारी की गई है.

वहीं, कठुआ ज़िले में तराना नदी, उझ नदी, मग्गर खड्ड, सहार खड्ड, रावी नदी और उनकी सहायक नदियों का जलस्तर एक साथ बढ़ रहा है और खतरे के निशान के करीब पहुँच रहा है, जिससे गंभीर खतरा पैदा हो रहा है. उधर, सुबह 9:15 बजे की स्थि‍ति के मुताबिक, उधमपुर में तवी नदी निकासी स्तर को पार कर गई, जिसके चलते क्षेत्र में गंभीर चेतावनी जारी की गई है. नदी के जलस्‍तर संबंधी जानकारी…

  • वर्तमान स्तर: 24.975 फीट
  • चेतावनी स्तर: 15 फीट
  • खतरे का स्तर: 20 फीट
  • निकासी स्तर: 23.4 फीट

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

वहीं, आज जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में, खासकर कठुआ, सांबा, डोडा, जम्मू, रामबन और किश्तवाड़ ज़िलों में भारी बारिश होने की संभावना है. शाम से पहले स्थिति में कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है. जम्मू क्षेत्र के लिए बाढ़ की चेतावनी की जारी की गई है, क्‍योंकि कई नदियों और नालों में जलस्तर पहले ही खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है, इसलिए आज रात तक इसमें और उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है.

दक्षिण कश्मीर में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. झेलम नदी का जलस्तर बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, फिलहाल बाढ़ की कोई चेतावनी नहीं है. वहीं, मध्य कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि उत्तरी कश्मीर में सामान्यतः हल्की बारिश या शुष्क मौसम रह सकता है. (इनपुट - मीर फरीद/ उमैसर गुल/ सुनील भट)

MORE NEWS

Read more!