बारिश ने मचाया कहर, जमकर हुई बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी, जानें क्या हैं हालात

बारिश ने मचाया कहर, जमकर हुई बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी, जानें क्या हैं हालात

भारी बारिश के कारण मकान ढह गया, मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत हो गई. नागौर शहर के सिपाही मोहल्ले में मकान ढह गया. नागौर पुलिस और नागौर तहसीलदार नरसिंह टाक मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम ने शवों को मलबे से निकालकर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. शहर के अन्य अंदरूनी इलाकों में भी जर्जर मकान गिरने की घटनाएं हुईं. शहर में करीब 6-7 फीट तक पानी भर गया. पूरा शहर पानी-पानी हो गया, बिजली के ट्रांसफार्मर गिरने का लाइव वीडियो भी कैद हुआ. लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन भी करने लगे.

एसडीआरएफ टीम द्वारा बचाव कार्य जारीएसडीआरएफ टीम द्वारा बचाव कार्य जारी
क‍िसान तक
  • Nagaur ,
  • Aug 24, 2025,
  • Updated Aug 24, 2025, 8:16 PM IST

नागौर शहर में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर जर्जर मकान गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. शहर के सिपाही मोहल्ला में आज एक मकान गिरने से मलबे में दबकर दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर नागौर तहसीलदार नरसिंह राम टाक प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर मलबे में दबे दोनों युवकों के शवों को रेस्क्यू कर नागौर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शहर के अन्य इलाकों में भी जर्जर मकान गिरने की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं.

भारी बारिश के कारण घरों में घुसा पानी

माही दरवाजा स्थित पुलिस चौकी की दीवार भी भारी बारिश के कारण ढह गई. शहर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शिवबाड़ी, बच्चा खाड़ा, पुराना बस स्टैंड, व्यास कॉलोनी समेत अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं. निचले इलाकों में बड़ी मात्रा में लोगों के घरों में पानी घुसने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर बताया है कि अत्यधिक जलभराव के कारण घरों में पानी घुसने से परेशान लोगों के लिए आवश्यकता पड़ने पर सर्किट हाउस, रैन बसेरा और नागौर टाउन हॉल में ठहरने की व्यवस्था की गई है.

निचले इलाकों में भरा पानी, लोग कर रहे पलायन

नागौर शहर में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया, जिसके कारण प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों के चलते लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर निकल पड़े.

बिजली का ट्रांसफार्मर गिरा, कोई हताहत नहीं

भारी बारिश के कारण नागौर शहर के गिनाणी तालाब पर स्थित बिजली ट्रांसफार्मर टूटकर तालाब में गिर गया. गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई और इस घटना का पूरा वीडियो कैमरे में कैद हो गया. पूरे शहर में कई जगहों पर छोटी-मोटी घटनाएँ हुईं, जबकि किसानों के खेत पूरी तरह पानी में डूब गए, जिससे पूरी फसल बर्बाद हो गई. नागौर के सदर थाना क्षेत्र के इंदास गांव में एक मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबकर भंवरा राम नामक युवक की मौत हो गई. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और शवों को बाहर निकालकर नागौर के जेल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

MORE NEWS

Read more!