देश में मॉनसून सक्रिय बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी, हालांकि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 6 से 7 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी ने जानकारी दी है कि ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में आज और कल यानी 28 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. खासकर तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में आज कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है. जम्मू और कश्मीर में मानसून का अभूतपूर्व प्रकोप देखने को मिला. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह 8.30 बजे तक जम्मू में 24 घंटे में 380 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1910 में वेधशाला स्थापित होने के बाद से शहर में दर्ज की गई अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है.
इसी तरह, मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उधमपुर में इसी 24 घंटे की अवधि में 630 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 31 जुलाई, 2019 को दर्ज की गई 342 मिमी बारिश से भी ज्यादा है. जम्मू में पहली वेधशाला 1910 में स्थापित हुई थी और 24 घंटे की अवधि में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 9 अगस्त, 1973 को 272.6 मिमी बारिश का था.
वहीं, आईएमडी ने तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश होने की बात कही. गोवा, लक्षद्वीप और ओडिशा के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश जबकि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है.
दिल्ली-एनसीआर में 27 से 30 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मॉनसून ट्रफ अभी अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बना हुआ है और ओडिशा तट पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिससे बारिश का असर कई राज्यों में देखा जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब से मध्य प्रदेश तक बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में अगले एक सप्ताह तक बारिश के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 1 और 2 सितंबर को बारिश का अनुमान है.
इसके अलावा पूर्वी और मध्य भारत में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में 30 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, दक्षिण भारत में तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने मछुआरों के लिए भी चेतावनी जारी की है. 27 अगस्त से 1 सितंबर तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में समुद्र में ऊंची लहरें उठने और खराब मौसम की संभावना है. इस दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल के तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. बंगाल की खाड़ी में भी आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास तेज हवाओं और ऊंची लहरों की संभावना जताई गई है.