बिहार की राजधानी पटना समेत इन दिनों राज्य के सभी जिलों का आसमान बादलों से घिरा हुआ है. राज्य में हो रही बारिश से जहां उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं, धान की फसलों के लिए यह बारिश अमृत के समान साबित हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं, आगामी एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है.
इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के रोहतास जिले में भारी बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गई.
रविवार को राजधानी पटना समेत कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. पटना में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा. बीच-बीच में कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में बारिश की बात करें तो अगस्त महीने में एक अच्छी बारिश देखने को मिली है,जिसके इसके बाद से जिले के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं.
सोमवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान,सारण गोपालगंज, सुपौल, अररिया,किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा,पूर्णिया,कटिहार,बक्सर, भोजपुरी,रोहतास, भभुआ औरंगाबाद,अरवल,पटना,गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय,लखीसराय, जहानाबाद जिलों के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 25 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है, जिसमें उत्तर-पूर्व बिहार, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिले शामिल हैं.हालांकि, इसके बाद राज्य में बारिश होने के ग्राफ में कमी देखने को मिलेगी. इसकी एक वजह मौसम से जुड़े जानकारों का कहना है कि मॉनसून की ट्रफ लाइन बिहार से काफी दूर शिफ्ट हो गई है. इसकी वजह से बारिश में कमी आने की स्थितियां बन रही हैं. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से जारी साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार 30 अगस्त को बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल और भोजपुर जिलों के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
बिहार में हो रही बारिश का पैटर्न इस बार उत्तर बिहार की तुलना में दक्षिण बिहार के जिलों में बेहतर बारिश देखने को मिली है. आमतौर पर यह देखा जाता है कि दक्षिण बिहार की अपेक्षा उत्तर बिहार में अधिक बारिश होती है, लेकिन इस बार बारिश के पैटर्न में बदलाव दर्ज किया गया है. गया जी सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. हालांकि, अब तक मॉनसून सीजन की कुल बारिश सामान्य से लगभग 26 प्रतिशत कम है.