दिल्‍ली-एनसीआर समेत कई राज्‍यों में लू की चेतावनी, बहुत-सी जगहों पर बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

दिल्‍ली-एनसीआर समेत कई राज्‍यों में लू की चेतावनी, बहुत-सी जगहों पर बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 4-5 दिनों के दौरान गुजरात, राजस्थान, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली और पंजाब में लू चलने की संभावना है. 6 से 10 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत में आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश की एक नई लहर चलने की संभावना है.

Heatwave AlertHeatwave Alert
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 07, 2025,
  • Updated Apr 07, 2025, 8:36 AM IST

भारत में विभ‍िन्‍न राज्‍यों में अलग-अलग मौसमी परिस्‍थि‍तियां देखने को मिल रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 4-5 दिनों के दौरान गुजरात, राजस्थान, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली और पंजाब में लू चलने की संभावना है. 6 से 10 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत में आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश की एक नई लहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी बिहार पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और द्रोणिका पूर्वी बिहार से पूर्वी विदर्भ तक निचले क्षोभमंडल स्तर पर बनी हुई है. 

एक साथ कई वेदर स‍िस्‍टम एक्टिव हुए

आईएमडी के अनुसार उत्तर-दक्षिण द्रोणिका मराठवाड़ा से दक्षिण तमिलनाडु तक आंतरिक कर्नाटक से होते हुए निचले क्षोभमंडल स्तर पर बनी हुई है. ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तर पर दक्षिण आंतरिक कर्नाटक पर बना हुआ है. इतने वेदर सिस्‍टम के एक साथ एक्टिव होने से विभ‍िन्‍न राजयों में बेमौसम बारिश, ओले गिरने और वज्रपात की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, ऊपर बताए गए वेदर स‍िस्‍टम के कारण आज केरल और माहे में, आज और कल कर्नाटक में, 10 अप्रैल तक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में, 9 अप्रैल को बिहार में ओलावृष्टि की संभावना है, जबकि‍ 9 और 10 अप्रैल को असम और मेघालय में कुछ जगहों स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.

नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

IMD का कहना है कि 8 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में 9 और 10 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में गरज, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना. साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश के आसार हैं.

इन इलाकों में होगी बारिश-ओलावृष्टि

9 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में छिटपुट ओलावृष्टि होने की आशंका भी बन हुई है. दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है, जिसके चलते अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और अगले 6-7 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में व्यापक रूप से हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. 6-9 अप्रैल के दौरान अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में 35 से 55 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है.

दिल्‍ली में 40 डिग्री के पार रहेगा तापमान

राजधानी दिल्‍ली के मौसम की बात करें तो यहां आसमान साफ रहेगा और अगले कई दिनों तक ऐसा ही रहने के साथ दिन में लू चलने की संभावना है. बीते दिन यहां अध‍िकतम तापमान 38.2 डि‍ग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो आज बढ़कर 41 डिग्री सेल्सिय होने की संभावना है और अगले कुछ दिन भी 40 डिग्री या इसके ऊपर ही रहने के आसार हैं. वहीं, न्‍यूनतम तापमान की बात करें तो बीते दिन 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो आज बढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मंगलवार और बुधवार को इसमें मामूली बढ़ोतरी की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!