Weather News: राजस्थान में आज चलेंगी धूल भरी हवाएं, उत्तराखंड और हिमाचल में ओले गिरने के आसार

Weather News: राजस्थान में आज चलेंगी धूल भरी हवाएं, उत्तराखंड और हिमाचल में ओले गिरने के आसार

मॉनसून लगातार आगे बढ़ रहा है और उसके समय से पहले केरल तट पर पहुंचने की संभावना है. 19 मई दिन सोमवार को दक्षिण अरब सागर में मॉनसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल हैं. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 19, 2025,
  • Updated May 19, 2025, 1:14 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 24 मई तक कर्नाटक, कोंकण, गोवा, केरल और आसपास के कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले 5-6 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 22 मई तक पश्चिमी राजस्थान में हवा की गर्म लहरें चल सकती हैं.

मॉनसून के बारे में जानकारी देते हुए आईएमडी ने कहा, अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. 

कर्नाटक में चक्रवात का असर?

21 मई के आसपास कर्नाटक तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक हवा का चक्रवाती सर्कुलेशन बनने की संभावना है. इसके प्रभाव में, 22 मई के आसपास उसी क्षेत्र में एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. इसके बाद, इसके उत्तर की ओर बढ़ने और और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है, अगले 6 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ कई स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र में भी समय से पहले होगा मॉनसून का आगाज, यूपी और दिल्‍ली में भी मौसम लेगा करवट 

18-20 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, 18-24 मई के दौरान असम और मेघालय, 18-20 मई के दौरान असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक में आंधी, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले 6 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में आंधी, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

कई राज्यों में आंधी-बारिश के आसार

18-24 मई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और 22-24 मई के दौरान गुजरात राज्य में आंधी, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ छिटपुट हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. 20-23 मई के दौरान कोंकण और गोवा, 20-23 मई के दौरान मध्य महाराष्ट्र, 20 मई को मराठवाड़ा में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है, जो 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

18-23 मई के दौरान दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, 18-24 मई के दौरान कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, 20-22 मई के दौरान कोंकण और 21 और 22 मई 2025 को मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: मॉनसून से पहले मौसम का कहर! उत्तर भारत में पारा 46°C तक पहुंचा, पंजाब, बंगाल में बारिश

18-24 मई के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आंधी, बिजली और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 19 मई को हिमाचल प्रदेश और 19 और 20 मई को उत्तराखंड में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है. 23 और 24 मई को उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 19 मई को पश्चिमी राजस्थान में तेज धूल भरी हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. इसका दिल्ली में भी असर दिख सकता है और विजिबिलिटी घट सकती है.

 

MORE NEWS

Read more!