जहां एक ओर पूरा उत्तर भारत भयंकर गर्मी और लू की चपेट में है तो वहीं पश्चिमी हिस्से में प्री-मॉनसून बारिश जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने अब मुंबई और महाराष्ट्र में मॉनसून के समय से पहले पहुंचने का अनुमान लगाया है. महाराष्ट्र में इस साल मानसून से पहले असामान्य बारिश हो रही है. राज्य के कई जिलों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश हो रही है. आईएमडी ने कहा है कि बारिश की गतिविधि में इजाफे के साथ राज्य में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. विभाग ने कहा है कि मुंबई और महाराष्ट्र में मानसून जल्दी आ जाएगा.
आईएमडी मुंबई की निदेशक शुभांगी भूटे ने कहा, 'मुंबई में मॉनसून के जल्दी पहुंचने की उम्मीद है.' मॉनसून के 27 मई को केरल पहुंचने की भविष्यवाणी की गई है. महाराष्ट्र में मॉनसून की शुरुआत जून के पहले हफ्ते में हो जाएगी. मुंबई में इस साल मॉनसून जल्दी आएगा जबकि आमतौर पर 11 जून को पहुंचता है. रविवार को मुंबई की सांताक्रूज ऑब्जरवेट्री ने अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. साथ ही आसमान में बादल छाए रहे और मौसम नम रहा. अगले 48 घंटों के लिए, मुंबई शहर और उपनगरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
इस बीच, आईएमडी ने 19 से 25 मई तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने कहा है कि कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कोंकण क्षेत्र में मुंबई और इसके महानगरीय क्षेत्र शामिल हैं. रविवार को आईएमडी की तरफ से स्थानीय बाढ़, निचले इलाकों और शहरी क्षेत्रों में जलभराव, अचानक बाढ़ की संभावना, कमजोर पेड़ों के गिरने की आशंका जताई गई थी. साथ ही आईएमडी ने बाहर निकलने से पहले यातायात संबंधी सलाह का पालन करने की सलाह भी नागरिकों को दी है.
अगर उत्तर भारत की बात करें तो दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश में लोग गर्मी से बेहाल हैं. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सोमवार यानी 19 मई को दिल्ली में आशिंक तौर पर बादल छाए रहेंगे. आईएमडी की तरफ से 21 और 22 मई को राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवा के साथ बारिश की आशंका जताई गई है.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अगले 24 घंटों में मौसम बदल सकता है. आईएमडी की तरफ से उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. आईएमडी के अनुसार यूपी में 19 से 23 मई के बीच तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. आईएमडी की मानें तो तराई इलाकों में चल रही पुरवाई और बूंदाबादी का विस्तार अब प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी दोनों संभागों में देखने को मिलेगा. राज्य के कुछ जिलों को इस हफ्ते लू से थोड़ी राहत मिलने की आशंका है. गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, संत कबीर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में 19 मई यानी सोमवार को मौसम बदल सकता है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today